नूंह:जिले के गांव कलवाड़ी और हसनपुर में बुधवार दोपहर को खेतों में काम कर रहे किसानों ने तेंदुए जैसे जानवर को देखने का दावा किया. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. किसानों का कहना है कि ये जानवर पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में अपने बच्चे के साथ दिखाई दे रहा है.
सरपंच ने प्रशासन को दी सूचना : ग्राम पंचायत कलवाड़ी के सरपंच ने घटना की सूचना वन्यजीव विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. विभाग के कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे तक खेतों और आसपास के क्षेत्रों में जानवर की खोजबीन की, लेकिन उन्हें कोई पगमार्क या जानवर का सुराग नहीं मिला.
ग्रामीण बोले- 3 दिनों से इस जानवर को देख रहे : गांव कलवाड़ी के जसवंत यादव ने बताया कि वह बुधवार को अपनी पत्नी के साथ सबरस गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर खेत में काम कर रहे थे, तभी उन्होंने तेंदुए जैसे जानवर को देखा. उन्होंने डर के कारण तुरंत आसपास काम कर रहे किसानों को इस घटना की जानकारी दी. किसानों का कहना है कि वे पिछले तीन दिनों से इस जानवर को देख रहे हैं.