बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5 घंटे तक बेडरूम में बंद रहा तेंदुआ, चकमा देकर ऐसे हुआ फरार, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO - रोहतास न्यूज

Leopard In Rohtas: रोहतास के एक घर में तेंदुआ घुस गया, जिसे पकड़ने आई वन विभाग की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा. तेंदुआ लोगों को चकमा देकर फरार हो गया. पढ़ें.

रोहतास में तेंदुआ
रोहतास में तेंदुआ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 1:16 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 5:29 PM IST

देखें वीडियो

रोहतास:बिहार केरोहतासमें कल देर शाम एक तेंदुआ डेहरी शहर के रिहायशी मोहल्ले के एक मकान में घुस गया था. ऐसे में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लगभग 5 घंटे तक कड़ी मशक्कत की, लेकिन फिर भी उसे नहीं पकड़ पाई. जिसके बाद तेंदुआ सभी को चकमा देकर फरार हो गया.

घर में बंद तेंदुआ चकमा देकर फरार

तेंदुआ पकड़ने में वन विभाग असफल:दअरसल डेहरी थाना क्षेत्र के लाला कॉलोनी में स्थित रिटायर्ड शिक्षिका शशि प्रभा के घर में घुसे तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची थी. लगभग 6 घंटे तक मेहनत-मशक्कत करने के बाद भी तेंदुआ नहीं पकड़ा गया. और फिर वह घर के शौचालय की तरफ स्थित रोशनदान से भाग निकला. तेंदुआ के भागने से इलाके में दहशत है.

शौचालय के रास्ते से भाग तेंदुआ:बताया जाता है कि तेंदुआ को पकड़ने के चक्कर में तेंदुआ घायल भी हुआ है. घायल अवस्था में ही वह बाथरूम का वेंटीलेटर तोड़कर भाग निकला. तेंदुआ के पंजे के निशान बाथरूम की दीवारों पर भागने की गवाही दे रहे हैं. तेंदुआ के भाग निकलने से वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं. विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को सावधान रहने की अपील की है.

तेंदुआ के पंजे के निशान

पटना से टीम बुलाकर चलेगा सर्च अभियान: इस बाबत विभाग की ओर से बताया कि कई घंटों तक रेस्कयू ऑपरेशन चलाने के बावजूद सफलता हाथ नहीं लगी. वन विभाग की टीम तेंदुआ को बेहोश करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और चकमा देकर तेंदुआ देर रात फरार हो गया. अब पटना से टीम बुलाकर दोबारा इलाके में सर्च अभियान चलाया जाएगा.

शौचालय के वेंटिलेटर से भागा तेंदुआ

"एक घर में तेंदुआ घुस गया था. जिसका रेस्क्यू किया जाना था, लेकिन कई घंटों तक मेहनत करने के बावजूद सफलता नहीं मिली. तेंदुआ शौचालय के वेंटिलेटर से भाग गया. पटना से टीम बुलाई जाएगी. सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है."- अभय कुमार, रेंज ऑफिसर, वन विभाग

पढ़ें:घर में तेंदुआ घुसने से थम गईं सांसे, परिवार ने कमरे में बंद किया, इलाके में मचा हड़कंप

Last Updated : Jan 31, 2024, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details