रोहतास:बिहार केरोहतासमें कल देर शाम एक तेंदुआ डेहरी शहर के रिहायशी मोहल्ले के एक मकान में घुस गया था. ऐसे में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लगभग 5 घंटे तक कड़ी मशक्कत की, लेकिन फिर भी उसे नहीं पकड़ पाई. जिसके बाद तेंदुआ सभी को चकमा देकर फरार हो गया.
तेंदुआ पकड़ने में वन विभाग असफल:दअरसल डेहरी थाना क्षेत्र के लाला कॉलोनी में स्थित रिटायर्ड शिक्षिका शशि प्रभा के घर में घुसे तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची थी. लगभग 6 घंटे तक मेहनत-मशक्कत करने के बाद भी तेंदुआ नहीं पकड़ा गया. और फिर वह घर के शौचालय की तरफ स्थित रोशनदान से भाग निकला. तेंदुआ के भागने से इलाके में दहशत है.
शौचालय के रास्ते से भाग तेंदुआ:बताया जाता है कि तेंदुआ को पकड़ने के चक्कर में तेंदुआ घायल भी हुआ है. घायल अवस्था में ही वह बाथरूम का वेंटीलेटर तोड़कर भाग निकला. तेंदुआ के पंजे के निशान बाथरूम की दीवारों पर भागने की गवाही दे रहे हैं. तेंदुआ के भाग निकलने से वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं. विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को सावधान रहने की अपील की है.