धमतरी : धमतरी जिले के मगरलोड में तेंदुआ एक बुजुर्ग महिला को जंगल के अंदर उठाकर ले गया.इसके बाद उसका शिकार कर लिया. बुजुर्ग महिला का शव क्षत विक्षत हालत में जंगल के अंदर मिला है.आपको बता दें कि जंगली जानवर के हमले से ये जिले में दूसरी मौत है.
एक दिन पहले हाथी ने किया था हमला :महिला घर में बिना दरवाजे के मकान में सो रही थी. तभी रात में तेंदुआ पहुंचा और महिला को घसीटते हुए ले गया. एक दिन पहले एक हाथी के बच्चे ने नगरी क्षेत्र में घर के अंदर से एक 4 वर्षीय बच्ची को पटक कर मार डाला था. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
मगरलोड में तेंदुआ के हमले पर डीएफओ का बयान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
मगरलोड इलाके के उत्तर सिंगपुर रेंज अंतर्गत ग्राम मड़ेली में बुजुर्ग सुखवती कमार घर में सो रही थी. रात में तेंदुआ बुजुर्ग महिला को घर से ले जाकर जंगल में ले गया. महिला की लाश जंगल में क्षत विक्षत हालत में मिली है. मृतिका के परिजनों को 6 लाख की आर्थिक मदद जल्द दी जाएगी -कृष्ण जाधव,डीएफओ
कैसे हुई घटना ?:बुजुर्ग महिला सुखवती कमार घर में अकेली सोई हुई थी. घर में दरवाजा नहीं होने की वजह से तेंदुआ अंदर घुस गया और सुखवती कमार को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया. तेंदुए ने महिला के शरीर के आधे हिस्से को बुरी तरह से नोंचकर खाया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सीसीटीवी में कैद हो चुका है तेंदुआ :मगरलोड थाना इलाके के सिंगपुर बस्ती में तेंदुआ नजर आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. तेंदुआ रात के वक्त चहलकदमी करते हुए शिकार की तलाश में गांव में घुसता है. कुछ दिन पहले सिंगपुर बस्ती में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए के आने की तस्वीर कैद हुई थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा था कि तेंदुआ मकान में घुसने की जगह तलाश कर रहा है. मकान में घुसने की जब जगह तेंदुए को नहीं मिलती तो वो वहां से रफूचक्कर हो जाता है.इसी तेंदुए ने अब महिला को शिकार बनाया है.