धमतरी: सिहावा में पारा 40 के पार पहुंच गया है. जबरदस्त लू के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इंसान तो इंसान जानवर भी गर्मी से परेशान हैं. इंसान तो अपने खाने और पानी की तलाश कर ले रहा है लेकिन जंगली जानवरों का हाल बेहाल है. सिहावा में एक तेंदुआ अपनी प्यास बुझाने के लिए गांव में आ घुसा. डोंगरी पारा में पानी की तलाश करते करते तेंदुआ एक सेप्टिक टैंक में जा गिरा. लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया. कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम को तेंदुए को रेस्क्यू करने में सफलता मिली.
सेप्टिक टैंक में गिरा तेंदुआ:पानी की तलाश में घूमता घूमता तेंदुआ डोंगरी पारा के गांव में पहुंचा. घर से थोड़ी दूर पर एक सेप्टिक टैंक था. तेंदुआ सेप्टिक टैंक के करीब पहुंचा तो उसे वहां पर पानी नजर आया. तेंदुए ने पानी देखते ही छलांग लगा दी. तेंदुआ पानी पीने के लिए तो नीचे कूद गया लेकिन अब छोटे से टैंक से निकलना उसके लिए मुश्किल था. मौके पर बिरगुड़ी वन विभाग की टीम पहुंची. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए महाराज को वहां से निकाले में टीम भी असफल रही. गांव वालों के मुताबिक तेंदुआ रात करीब तीन बजे टैंक में गिरा था. लोगों को तेंदुए के गिरे होने की सूचना सुबह मिली जब टैंक के पास से गुर्राने की आवाजें सुनाई पड़ी.