छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाजार से लौट रहे युवक पर झाड़ियों में छिपे तेंदुए का हमला, जंगल में मिली क्षत विक्षत लाश - LEOPARD ATTACK KANKER

कांकेर में तेंदुए के हमले से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

LEOPARD ATTACK KANKER
कांकेर में तेंदुए का हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2024, 10:51 AM IST

कांकेर:तेंदुए ने एक ग्रामीण युवक पर हमला कर दिया. जिससे युवक की जान चली गई. घटना कांकेर वन परिक्षेत्र के कोदागांव इलाके की है. मृतक की पहचान कोंदागांव बाजारपारा निवासी द्वारका भोयर के रूप में हुई है.

तेंदुए ने कहा और कैसे किया हमला:ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को द्वारका भोयर बाजार गया था. वहां से अपना काम खत्म करने के बाद पैदल अपने घर लौट रहा था. इस दौरान कुछ देर के लिए वह सड़क किनारे आराम करने के लिए रुका. इसी बीच झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. घटना के बाद युवक का शव सड़क से करीब 200 मीटर अंदर जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. प्रकरण तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल वन विभाग की टीम गस्त कर रही है: रहमान खान, वन परिक्षेत्र अधिकारी

जंगली जानवरों का आतंक बना चुनौती:कांकेर में तेंदुए, भालू और हाथी का आतंक आए दिन देखने को मिलता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है. फिलहाल वन विभाग तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

जिस नन्हें हाथी का वन विभाग ने किया इलाज, उसी ने ली मासूम बच्ची की जान
मंडराते हाथियों की परवाह किए बगैर ग्रामीणों ने गड्ढे में फंसे हाथी के शावक को बचाया
कवर्धा में बाघिन और हाथियों का डेरा, वन विभाग अलर्ट, जानिए ताजा अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details