कांकेर में तेंदुए के अटैक से हड़कंप, बकरे को बनाया निवाला, अलर्ट पर वन विभाग - Leopard attacks - LEOPARD ATTACKS
कांकेर में एक बार फिर तेंदुए ने हमला कर चरवाहे के 3 बकरे को अपना शिकार बनाया है. पेटोली गांव में तेंदुए के हमले से दहशत का माहौल है. वन विभाग भी तेंदुए को लेकर अलर्ट हो गया है और लोगों को जंगलों में नहीं जाने का अलर्ट जारी किया है.
कांकेर : कांकेर में आए दिन जंगली जानवरों का खतरा बरकार है. कांकेर में एक बार फिर तेंदुए ने चरवाहे के 3 बकरे को अपना शिकार बनाया है. इस पूरे घटना से कांकेर के पेटोली गांव में दहशत का माहौल है.
बकरों पर तेंदुए के झुंड ने किया हमला : कांकेर वन परिक्षेत्र अंतर्गत पेटोली गांव के खेत में चरवाहा बकरों को चराने गया था. इसी दौरान बकरों पर तेंदुए के झुंड ने हमला कर दिया और 3 बकरों को मार दिया. दो बकरों को तेंदुए अपने साथ उठा ले गए और एक बकरे को वहीं छोड़ गए. इस पूरे घटना क्रम का एक वीडियो भी समाने आया है, जिसमें चरवाहा एक मृत बकरे के पास बैठकर रोता दिख रहा है.
चरवाहे के तीन बकरे को तेंदुए ने निवाला बनाया है. गांव वालों ने बताया कि तेंदुए के झुंड ने चरवाहे के बकरों पर हमला किया था. गांव में मुनादी करा दी गई है. लोगों को पहाड़ी और जंगल में न जाने की हिदायत दी गई है. - अब्दुल रहमान खान, वन परिक्षेत्र अधिकारी, कांकेर
कांकेर में दो दिन पहले ही नगर से 5 किमी दूर डुमाली की पहाड़ी में तेंदुए का झुंड दिखाई दिया था. इस दौरान वहीं 2 शावक और 3 व्यस्क तेंदुए दिखे थे. कांकेर में इससे पहले भी तेंदुए इंसानों पर हमला कर चुके हैं और उन हमलों में मौतें भी हुई हैं. फिलहाल वन विभाग ने पहाड़ी और जंगल क्षेत्रों में नहीं जाने के लिए लोगों को अलर्ट किया है.