उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत-बहराइच में तेंदुए की दहशत; बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों पर किया हमला - Leopard attack in Pilibhit - LEOPARD ATTACK IN PILIBHIT

पीलीभीत में तेंदुए की दहशत बनी हुई है. ताजे घटनाक्रम में खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गए एक मजदूर पर जंगल से बाहर निकले तेंदुए ने हमला कर दिया.

पीलीभीत में तेंदुए का हमला.
पीलीभीत में तेंदुए का हमला. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 1:27 PM IST

पीलीभीत:जिले में तेंदुए की दहशत बनी हुई है. ताजे घटनाक्रम में खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गए एक मजदूर पर जंगल से बाहर निकले तेंदुए ने हमला कर दिया. इसमें मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह मजदूर को तेंदुए के चंगुल से बचाया. वहीं बहराइच के सुजौली गांव में मंगलवार की आधी रात तेंदुए ने मच्छरदानी में सो रही महिला पर हमला कर घायल कर दिया. महिला को एंबुलेंस की से सीएचसी ले जाया गया, जहां पर महिला का इलाज चल रहा है.

हजारा थाना क्षेत्र के नहरोसा गांव का रहने वाला इसरार सदारत के फार्म हाउस पर नौकरी करता है. बुधवार को सुबह फार्म हाउस पर गया था. 500 मीटर की दूरी पर स्थित खेत में वह पशुओं के लिए चारा काट रहा था, तभी अचानक जंगल से बाहर निकले तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया. इसरार के चीखने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोग दौड़े और शोर शराबा मचाया. जिसके बाद तेंदुआ मजदूर को छोड़कर भाग गया.

घायल हुए इसरार को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया. घटनास्थल के पास संपूर्ण नगर इलाके का जंगल है, जहां से तेंदुआ बाहर निकाल कर आया है.

वहीं इस मामले पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कराई जा रही है. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए की दहशत कई दिनों से बनी हुई है लेकिन उसे पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.

बहराइच में महिला पर हमला:बहराइच के कतर्नियाघाट क्षेत्र में तेंदुए के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 2 दिन पहले तेंदुए ने एक व्यक्ति को हमला कर मौत के घाट उतारा था, उसके दो दिन पहले दो लोगों को घायल किया था. वहीं सुजौली गांव में आधी रात तेंदुआ पहुंचा और मच्छरदानी में सो रही महिला पर हमला कर घायल कर दिया. बुजुर्ग महिला रहमाना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पास के ही गांव में गश्त कर रही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया

यह भी पढ़ें : इंटर पास के लिए नौकरी का ऑफर; दुधवा, कतर्नियाघाट व पीलीभीत टाइगर रिजर्व में नेचर गाइड बनने का मौका, ऐसे करें एप्लाई - Job in National Park

Last Updated : Oct 2, 2024, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details