बलरामपुर :जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र के जंगल से लगे गावों में तेंदुए ने एक बार फिर हमला करना शुरू कर दिया है. गौरा थाना क्षेत्र के बाड़ी बिजुलिया गांव में खेत जा रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल किसान को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है.
किसान पर किया हमला :जानकारी के अनुसार, बाड़ी बिजुलिया गांव निवासी किसान विनय (48) अपने गेहूं के खेत की रखवाली करने गए थे. तभी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने विनय कुमार पर हमला कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण विनय को बचाने दौड़े, तब तक तेंदुआ भाग चुका था. खून से लथपथ विनय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. विनय कुमार के गले और कंधे पर गहरे घाव हैं. जिला अस्पताल में घायल का इलाज किया जा रहा है. इसी तरह तुलसीपुर रेंज के हलोरा गांव में बुधवार रात घर की दस फुट ऊंची दीवार कूदकर तेंदुआ अब्दुल हमीद के घर में बंधी बकरी को उठा ले गया.
वन विभाग की दो टीमें लगाई गईं :डीएफओ डॉ. एम एम मारन ने गुरुवार को बताया कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेंदुए की तलाश में वन विभाग की दो टीमें लगाई गई हैं. डीएफओ ने अपील की है कि खेतों में काम करते समय सतर्क रहें, अकेले खेतों में न जाएं. बच्चों को अकेला घर से बाहर न जाने दें. मवेशियों को बाहर न बांधने की सलाह देते हुए कहा कि रात के समय घर के बाहर लाइट जरूर जलाएं.