रुद्रप्रयाग: जखोली विकासखंड के मखेत गांव की एक महिला पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला जंगल घास लेने गई थी. गुलदार ने जैसे ही महिला पर हमला किया, महिला ने दरांती से गुलदार पर वार कर दिए और शोर मचाया. इस बीच आसपास से लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद गुलदार भाग खड़ा हुआ. घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखोली में भर्ती कराया गया, जहां महिला का उपचार चल रहा है. इससे पूर्व महरगांव में भी गुलदार ने एक बच्चे पर स्कूल जाते समय हमला कर दिया था.
गौर हो कि मखेत गांव की दीपा देवी पत्नी अषाड़ सिह रावत गांव के पास ही घास लेने जंगल गई हुई थी, इस बीच झाड़ी में घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया. महिला ने भी अपना बचाव किया और गुलदार पर दरांती से वार कर दिया. इस बीच आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए, तथा शोर मचाया, इसके बाद गुलदार भाग खड़ा हुआ. घायल महिला दीपा देवी को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखोली में भर्ती कराया गया है. गुलदार ने महिला के पैर पर अपने नाखूनों से हमला कर दिया, इस गुलदार के हमले में उसका पैर पर काफी ज्यादा घाव हो गया है.