फर्रुखाबाद: जिले के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम जसमई के पास खेतों पर तेंदुए के हमले से करीब 8 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर एडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंची थी. साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके में जाल लगाया था. करीब 8 घंटे बाद ग्राम जसमई के पास खेतों में बघार नाले के पास कानपुर से आई वन विभाग की टीम ने हिंसक तेंदुए को पकड़ लिया. जिससे इलाके में खुशी का माहौल है.
आखिरी समय तेंदुआ ग्राम पटपरागंज, मट्टा की मडैयां पर बीच झाडी पेड़ के निकट ड्रोन कैमरे से देखा गया था. कानपुर टीम के टीम जेसीबी से ग्राम पटपरागंज की ओर से घटना स्थल पहुंची. उसी समय ड्रोन कैमरे से तेंदुए की लोकेशन टीम को बताई गई. टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन से शूट कर तेंदुए को कब्जे में ले लिया. के द्वारा दो नशीले इंजेक्शन लगाए.
डीएफओ प्रत्यूष कटियार बताया कि सूचना पर डीएम डॉ. वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पहुंचकर तीन थानों की पुलिस और पीएसी से ग्रामीणों को दूर हटाया. डीएफओ प्रत्युष कटियार की सूचना पर दोपहर करीब डेढ़ बजे कानपुर से पहुंची. डॉर्ट टीम के डॉ. नासिर ने तेंदुए की उम्र समझ कर गन में डोज बनाया. इसके बाद शूटर ने जेसीबी पर चढकर नाले में छिपे तेंदुए को बेहोश किया. बेहोश होने पर तेंदुआ पिंजड़े में बंद कर देर शाम नाले से बाहर निकाला गया. तब कहीं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. उन्होंने बताया लेपर्ड ने अपने बचाव में अटैक किए हैं. यदि जांच में पता चला कि लेपर्ड इंसानों पर हमला करता है तो उसे जू में रखा जाएगा, नहीं तो उसे जंगल में छोड़ा जाएगा.