पटनाः बिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व से सटे रिहायशी इलाकों में अमूमन मानव-वन्य जीव संघर्ष होते रहता है. इसी क्रम में वाल्मिकीनगर के छाता चौक के पास मनोविनोद स्थल के सामने एक तेंदुआ के बच्चे ने उप स्वास्थ्य केंद्र वाल्मिकीनगर में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी दारा राउत पर हमला बोल दिया. स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए. हालांकि जख्म मामूली है. प्राथमिक उपचार कर दिया गया है.
साइकिल ने बचा ली जानः स्वास्थ्यकर्मी दारा राउत ने बताया कि ड्यूटी करने के बाद वे स्पताल रोड से अपने घर साइकिल चलाकर ई-टाइप कॉलोनी जा रहा था. इसी क्रम में छाता चौक से सटे मनोविनोद स्थल के सामने अचानक एक तेंदुआ दौड़ता हुआ आया और मेरे पैर पर पंजा दे मारा. जिसके बाद वे गिर गए. गिरक उठा ही था कि तेंदुआ दुबारा हमला बोल दिया. जिसके बाद मैने अपनी साइकिल उठाकर उसके शरीर पर फेंक दिया. साइकिल फेंकने के बाद तेंदुआ फिर जंगल की तरफ भाग निकला.