बरेली: यूपी के बरेली के फरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल के अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर लाश को नाले में फेंक दिया गया. घटना के 18 दिन बाद पुलिस ने लेखपाल के सिर और कुछ हड्डियों के कंकाल सहित कपड़े बरामद किए हैं. परिजन पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि कपड़ों के आधार पर वो पहचान नहीं कर सकते. वहीं पुलिस का कहना है कि फिरौती के लिए लेखपाल की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.
बता दें कि बरेली के फरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप रोज की तरह 27 नवंबर को भी फरीदपुर तहसील में ड्यूटी पर गया था. लेकिन उसके बाद वो घर नहीं लौटा. परिजनों ने फरीदपुर तहसील के ही एक ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर अपहरण किए गए लेखपाल की तलाश शुरू कर दी थी.