झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार खत्म होते ही सीएम हेमंत और उनकी पत्नी ये क्या करने लगे? - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन की एक फोटो सामने आई है. इसमें उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी हैं.

CM Hemant sOREN
कल्पना सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 5:33 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दो चरणों में वोटिंग संपन्न हुई. इसमें सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने काफी जोर शोर से प्रचार- प्रसार किया. अब मतदान खत्म होने के बाद दोनों पति-पत्नी की साथ में एक फोटो सामने आई है.

चुनाव के दौरान सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन झामुमो के स्टार कैंपेनर थे. दोनों ही नेताओं ने 100 से ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित किया. एक-एक दिन में दोनों नेता 6 से 8 सभाओं को संबोधित कर रहे थे. दोनों अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में इस कदर व्यस्त रहे कि दोनों को अपने लिए वक्त ही नहीं मिला. दोनों खुद भी चुनाव मैदान में खड़े हैं. सीएम हेमंत सोरेन जहां बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन चुनाव मैदान में है.

अब चुनाव परिणाम का इंतजार है. ऐसे में जब हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को वक्त मिला तो उन्होंने बालों में चंपी करते हुए फोटो पोस्ट की है. हेमंत सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर ये पोस्ट किया है, जिसमें कल्पना सोरेन उनके बालों की चंपी करती हुई दिख रही हैं. वहीं फोटो में कल्पना सोरेन की मां भी हैं, जो कल्पना सोरेन के बालों की चंपी कर रही हैं.

सीएम हेमंत ने पोस्ट करते हुए इन तस्वीरों को चुनाव प्रचार समाप्ति पर फुर्सत के कुछ क्षण बताया है.

Last Updated : Nov 21, 2024, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details