देहरादून:आज वामपंथी पार्टियां भाकपा, माकपा और भाकपा माले ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में यह तय किया गया कि वामपंथी पार्टियां बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में 'इंडिया गठबंधन' के प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी. मीटिंग में भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य समर भंडारी,माकपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह नेगी और भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी मौजूद रहे.
वामपंथी नेताओं का कहना है कि इन दो उपचुनाव में सत्ता के मद में चूर भाजपा को सबक सिखाना जरूरी है. जिस तरह से लोकसभा चुनाव में देशभर में 'इंडिया गठबंधन' को सफलता मिली है, उसी सफलता को प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में दोहराए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि आए दिन हत्या, महिला अपराध और दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.