बीकानेर.लोकसभा चुनाव को लेकर बीकानेर में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. जूली ने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार के समय कानून व्यवस्था को लेकर जो लोग मुद्दा बना रहे थे, आज कानून व्यवस्था को लेकर जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं. प्रदेश में खुले आम बैंकों में लूटपाट हो रही है. नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हो रही है. महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. खुले बाजार में महिला को गोली मार दी जाती है, लेकिन कानून व्यवस्था की बात करने वाले चुप हैं. यह सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बीकानेर में कांग्रेस के लोकसभा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. टीकाराम जूली ने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय पर हमला हो जाता है. थाने से महज कुछ दूरी पर इस तरह की घटना हो, तो फिर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बात कौन मानेगा?. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ऑफिस में जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वो लोग भाजपा के पूर्व विधायक से जुड़े हुए हैं.