अलवर.राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आगामी कल यानी 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. उससे पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ऐतिहासिक पांडुपोल मंदिर पहुंचे और भगवान हनुमानजी के दर्शन कर पूजा की. उन्होंने कहा कि जहां हनुमानजी ने भीम का घमंड तोड़ा था, वहीं उन्होंने भी मोदी सरकार के अहंकार को समाप्त करने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में जनता के हित के मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है.
नेता प्रतिपक्ष जूली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान में बुधवार से विधानसभा सत्र शुरू होगा. यह विधानसभा सत्र सरकार व विपक्ष के लिए कई मायनों में खास है. कारण है कि इस सत्र में भजनलाल सरकार की ओर से अपना पहला बजट पेश किया जाएगा. विधानसभा सत्र में विपक्ष की तैयारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि इस बार जनता के मुद्दों पर सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरा जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने करीब 7 महीने का समय हो चुका है, लेकिन इस सरकार ने चुनाव से पहले जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं.