लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए काकोरी क्षेत्र में चार अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया. इसके अलावा चिनहट, इंदिरा नगर, गुड़म्बा व बाजारखाला में अवैध रूप से बनाए जा रहे अपार्टमेंट व शाॅपिंग काॅम्पलेक्स समेत सात अवैध निर्माणों को सील कर दिया.
प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि निजामुद्दीन द्वारा काकोरी में मोहान रोड पर इब्राहिमगंज में पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था. इसी तरह गब्बर रईस, बाबू भाई द्वारा इब्राहिमगंज में 6 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. वहीं, मनीष यादव, अरविंद शर्मा द्वारा काकोरी के मदारपुर में नमस्ते इंडिया दूध गोदाम के सामने 8 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. इसके अलावा अमर सिंह व अन्य द्वारा काकोरी के घुरघुरी तालाब क्षेत्र में 8 बीघा जमीन पर अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे. शनिवार को सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में उक्त चारों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया.
लखनऊ में LDA का फिर बड़ा एक्शन, अब इस इलाके में गरजा बुलडोजर, अवैध निर्माण सील - lda news - LDA NEWS
लखनऊ में एलडीए का एक बार फिर से बड़ा एक्शन सामने आया है. चलिए जानते हैं कि आखिर लखनऊ में फिर कहां बुलडोजर गरजा और अवैध निर्माण को लेकर क्या कार्रवाई की गई.
एलडीए ने लखनऊ में अवैध प्लाटिंग और निर्माण को लेकर लिया सख्त एक्शन. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 28, 2024, 6:49 AM IST