लखनऊ: एलडीए (Lucknow Development Authority) ने इस बार के ई-ऑक्शन (LDA E Auction) में 515 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति बेची है। इस ई-ऑक्शन में निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. नतीजा यह रहा कि ई-नीलामी में आरक्षित दर से चार गुना अधिक कीमत तक बोली लगी और आवासीय/व्यावसायिक भूखण्डों के साथ ही ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, मिश्रित भू-उपयोग व फाइन डाइन के भूखण्ड भी बड़ी संख्या में बिके हैं. अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले जो लोग सफल नहीं हुए, वह निराश न हों. प्राधिकरण द्वारा नवरात्र के अवसर पर पुनः व्यवसायिक संत्तियों के ई-ऑक्शन के लिए पोर्टल खोला जाएगा.
अच्छा रहा खरीदारों का रिस्पांसः प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ई-ऑक्शन में लगाई गई आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया गया, जिससे अधिक संख्या में लोगों को सम्पत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकी. इसके अलावा सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को अभियंताओं व कर्मचारियों द्वारा साइट विजिट भी करवाई गई, जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले सभी सफल आवंटियों को जल्द से जल्द आवंटन पत्र निर्गत कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही आवंटियों द्वारा इन सम्पत्तियों पर जो भी प्रोजेक्ट लाये जाएंगे, उसके लिए मानचित्र आदि स्वीकृत करने की समस्त कार्यवाही को सिंगल विन्डो सिस्टम के अंतर्गत निष्पादित कराया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मिला मौकाः उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में स्थित व्यावसायिक व आवासीय सम्पत्तियों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचने के लिए लिए 16 अगस्त से 21 सितंबर, 2024 के बीच पंजीकरण खोला गया. इसमें पंजीकरण कराने वाले लोगों के मध्य 25 सितंबर, 2024 को ई-ऑक्शन कराया गया. ई-नीलामी में कुल 256 सम्पत्तियां लगाई गई थीं, जिनमें से 73 सम्पत्तियों की बिक्री हुई. उन्होंने बताया कि कानपुर रोड योजना के सेक्टर-जी में 40 लाख रुपये कीमत का 202 वर्गमीटर क्षेत्रफल का भूखण्ड एक करोड़ 65 लाख रुपये में बिका. इसमें 284 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी तरह गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में 53 लाख रुपये का भूखण्ड एक करोड़ 85 लाख रुपये में बिका.
कई भूखंडों की ई नीलामीः बसंतकुंज योजना में स्कूल के लिए आरक्षित भूखण्ड भी ई-नीलामी में लगाया गया था, जो आरक्षित दर से अधिक कीमत में बिका। इससे निकट भविष्य में योजना में स्कूल बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसके अलावा सीबीडी योजना में ग्रुप हाउसिंग का 96 करोड़ रुपये का भूखंड 110 करोड़ रुपये व सीजी सिटी में ग्रुप हाउसिंग का भूखण्ड 82 करोड़ रुपये में बेचा गया. इसी तरह सीबीडी योजना में फाइन डाइन का 10 करोड़ रुपये कीमत का भूखण्ड 18 करोड़ रुपये में बिका. अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में 33,000 रुपये प्रति वर्गमीटर की आरक्षित दर के भूखंड एक लाख 12 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर तक बिके हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी के इस सरकारी विभाग में 18 हजार से कम सैलरी नहीं, योगी सरकार की सौगात, कुछ शर्तें भी
नवरात्र में LDA प्लॉटों की फिर करेगा नीलामी, पिछली ई ऑक्शन में 550 करोड़ की संपत्ति बिकी - lda news - LDA NEWS
LDA के ई ऑक्शन (LDA E Auction) में भाग न लेने वाले लोग मायूस न हों. एलडीए ऐसे लोगों को फिर से मौका देने जा रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
नवरात्र में एलडीए प्लॉट खरीदने का फिर से देगा मौका. (photo credit: etv bharat archive)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 28, 2024, 8:35 AM IST
|Updated : Sep 28, 2024, 11:33 AM IST
Last Updated : Sep 28, 2024, 11:33 AM IST