लखनऊ: लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है. लगातार कई इलाकों में एलडीए की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसी अभियान के तहत मंगलवार को प्रवर्तन जोन- सात की टीम ने तालकटोरा व सआदतगंज क्षेत्र में दो अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए गए हैं.
प्रवर्तन जोन सात के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि फैज, शब्बू द्वारा तालकटोरा में पत्थर कटा चौराहे के पास 1800 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से दो मंजिला व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा यासीन द्वारा सआदतगंज में नजमा प्लाजा के सामने 1600 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दो मंजिला व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था.
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त दोनों निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गए थे. इसके अनुपालन में सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता रवि प्रकाश द्वारा दोनों भवनों को सील कर दिया गया.
बता दें कि इससे पहले एलडीए की ओर से इंदिरा नगर, गुड़म्बा, जानकीपुरम, सैरपुर, अलीगंज सहित कई क्षेत्रों में कार्रवाई की गई थी. इस दौरान बिना अनुमति के बनाए जा रहे पांच व्यावसायिक काॅम्पलेक्स व दो आवासीय भवनों को सील कर दिया गया था. एलडीए लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन ले रहा है.