लखनऊ: लंबे समय बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (lda) का बुलडोजर अवैध निर्माण के खिलाफ गरजा है. राजधानी के पुराने इलाके कैसरबाग (Kaiserbagh) में शुभम टॉकीज के बगल में बेसमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर करीब 2500 वर्ग फीट में अवैध निर्माण किया जा रहा था. इसको लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की टीम ने शनिवार दोपहर से ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. एलडीए अफसरों के मुताबिक इस निर्माण के खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत की गई थी. इसके बाद प्राधिकरण की ओर से यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के बुलडोजर के इस्तेमाल संबंधित निर्णय को लेकर जो सवाल उठाए हैं और रोक लगाई है उसमें अवैध निर्माण और अतिक्रमण नहीं शामिल है. इसके बावजूद पिछले 1 महीने से लखनऊ विकास प्राधिकरण फूंक-फूंक कर कदम रख रहा था. बड़े से बड़े अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई नहीं की गई थी. केवल अवैध निर्माणों को सील किया जा रहा था. शनिवार को जेसीबी की कार्रवाई होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब लंबे समय तक किया है एक्शन लिया जाता रहेगा.
शुभम सिनेमा के पास अरमान के नाम से यह अवैध निर्माण किया जा रहा था. इसमें बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर निर्माण किया जा रहा है. लगभग 2500 वर्ग फीट में यह निर्माण हो रहा था. लखनऊ विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी शशि भूषण पाठक के नेतृत्व में शनिवार की सुबह मौके पर पहुंची. साथ में पुलिस और पीएसी के जवान भी थे. भारी सुरक्षा के बीच कार्रवाई शुरू की गई. काफी निर्माण ध्वस्त किया गया है. एलडीए अफसरों के मुताबिक बचे हुए निर्माण को रविवार की सुबह गिराया जाएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के सूत्रों का कहना है कि शनिवार का दिन जानबूझकर इस काम के लिए चुना गया है ताकि शनिवार और रविवार की छुट्टी में बिल्डर इस अवैध निर्माण को बचाने के लिए कोर्ट की शरण ना ले सके. 2 दिन में पूरा निर्माण ध्वस्त हो जाएगा.
LDA फिर एक्शन में, अब लखनऊ के इस इलाके में चला बुलडोजर
LDA News: लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से लंबे समय बाद फिर की गई कार्रवाई. एलडीए अफसरों के मुताबिक अवैध निर्माण की शिकायत पर की गई कार्रवाई.
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ढहा दिए अवैध निर्माण. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 10, 2024, 6:46 AM IST