उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में LDA का एक्शन, 5 अवैध कमर्शियल कंस्ट्रक्शन साइट सील - LDA ACTION ILLEGAL CONSTRUCTIONS

शुक्रवार को LDA ने लखनऊ के पीजीआई, आलमबाग, बिजनौर व काकोरी में अवैध पांच व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया.

Photo Credit- ETV Bharat
LDA ने लखनऊ की 5 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 10:23 PM IST

लखनऊ:शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के ताह लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने पीजीआई, आलमबाग, बिजनौर व काकोरी क्षेत्र में अभियान चलाया. इस दौरान प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे पांच व्यावसायिक निर्माणों को सील किया.

प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि एसके त्रिपाठी द्वारा कल्ली पश्चिम में रायबरेली रोड पर पंडित दीनदयाल पार्क के सामने 2400 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था. इसके अलावा मुकेश सैलानी, बंटी, अशोक कुमार द्वारा आलमबाग के स्नेहनगर में 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था.

वहीं, अशोक यादव, विवेक यादव द्वारा बिजनौर में नटवाडीह के पास राॅयल सिटी में 80 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इन तीनों निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे. इसके अनुपालन में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों को सील कर दिया गया.

आगरा एक्सप्रेस-वे पर दो अवैध निर्माण सील:प्रवर्तन जोन तीन की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया, कि अनुज गुप्ता द्वारा काकोरी के ग्राम-जलियामऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था. इसी तरह कौशल्या देवी पत्नी देशराज व द्वारा काकोरी के बड़ा गांव करीमाबाद में आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर लगभग 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था.

प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त दोनों निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे. जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवर अभियंता एसके सिंह व राम चैहान द्वारा दोनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया.

इसे भी पढ़े-LDA ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में चलाया अभियान, 5 अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग सील

यह भी पढ़े-लखनऊ में 38 करोड़ रुपये से सड़क, पार्क और हेरिटेज जोन को संवारेगा LDA, जनेश्वर मिश्र पार्क-रिवर फ्रंट में बनेगा एडवेंचर जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details