प्रयागराज : जनपद न्यायालय में कोर्ट रूम के अंदर वादियों के साथ मारपीट के आरोपी वकील को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अधिवक्ता रणविजय सिंह को प्रयागराज की पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट रूम में मारपीट-हंगामा करने के आरोपी अधिवक्ता रणविजय सिंह पर धूमनगंज, कर्नलगंज समेत अन्य थानों में 13 मुक़दमे दर्ज हैं.
प्रयागराज के जनपद न्यायालय परिसर में घटना 30 अप्रैल की है. कोर्ट रूम और महिला जज के चेंबर में मुक़दमे के वादी पति-पत्नी से अधिवक्ता रणविजय सिंह और उसके साथ मौजूद दूसरे लोगों ने जमकर मारपीट की थी. पति-पत्नी को वकीलों ने कोर्ट रूम के अंदर मारापीटा. इस दौरान कोर्ट रूम में बैठीं महिला जज उठकर अपने चेम्बर में चली गई थीं. जिसके बाद वादी पति-पत्नी अपनी जान बचाने के लिए महिला जज के चेम्बर में घुस गए. उसके बाद भी रणविजय समेत अन्य आरोपियों ने चेम्बर में घुसकर हंगामा किया. पुलिस के पहुंचने पर वे लोग बाहर गए.
घटना के बाद महिला जज ने पूरे मामले की शिकायत जिला जज के साथ ही हाईकोर्ट से भी पूरे मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने आरोपी वकील रणविजय सिंह के साथ ही अन्य वकीलों के कोर्ट में प्रवेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी. हाईकोर्ट ने उन वकीलों के हाईकोर्ट समेत प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था.जिसके बाद आरोपी रणविजय सिंह के खिलाफ धूमगगंज थाने में रंगदारी मांगने समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ था. हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद प्रयागराज पुलिस हरकत में आई और आरोपी अधिवक्ता रणविजय को नोएडा से पकड़ लिया है और उसे प्रयागराज लाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वादकारी से मारपीट में हुई पहचान, दस और वकीलों के परिसर में प्रवेश पर रोक लगी - High Court News
यह भी पढ़ें :जज के चेंबर में घुसकर मारपीट करने वाले वकीलों के कचहरी परिसर में प्रवेश पर रोक, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट - Allahabad High Court News