उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर वकील ने महिला का हाथ पकड़ा-दुपट्टा खींचा, महिला का पति भी न्यायालय में अधिकारी - scarf pulled outside High Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर वकील ने कहासुनी के बाद एक महिला का हाथ पकड़कर खींचा, उसका दुपट्टा भी खींचा. वहां मौजूद अन्य वकीलों ने बीचबचाव किया. महिला का पति भी हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर वकील ने महिला का हाथ पकड़ा.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर वकील ने महिला का हाथ पकड़ा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 5:13 PM IST

हाईकोर्ट बार एसोशिएसन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा है कि आरोपी को नोटिस दिया गया है. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज :इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर वकील ने कहासुनी के बाद एक महिला का हाथ पकड़कर खींचा, उसका दुपट्टा भी खींचा. वहां मौजूद अन्य वकीलों ने बीचबचाव किया. महिला का पति भी हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी है. महिला पति को हाईकोर्ट के बाहर छोड़कर स्कूटी से लौट रही थी. इसी दौरान उसकी स्कूटी वकील की कार से टच कर गई, जिसके बाद यह घटना हुई. इस मामले में हाईकोर्ट के कर्मचारियों ने आरोपी वकील के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए मांग उठाई है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर किसी ने पुलिस को टैग किया, तब जाकर जांच की बात कही गई. कैंट थाने में इस प्रकरण का मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि हाईकोर्ट बार एसोशिएसन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने भी कहा है कि वकील के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कार से टच हो गई स्कूटी तो मारपीट पर उतरा :तीन दिन पहले ही लखनऊ में बीच सड़क पर महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया था. इस मामले में सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाया. अब प्रयागराज में हाईकोर्ट के सामने एक महिला के साथ अभद्रता की गई. घटना शुक्रवार की है. बताते हैं कि हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी की पत्नी पति को छोड़ने स्कूटी से आई थी. हाईकोर्ट के गेट नंबर 8 के बाहर महिला पति को छोड़कर लौटने लगी तो उसकी स्कूटी एक वकील की कार में छू गई. जिसके बाद वकील का पारा हाई हो गया और विवाद होने लगा. वकील ने महिला के साथ अभद्रता की. महिला का हाथ पकड़कर खींचा और उसके बाद दुपट्टा खींचने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद दूसरे वकीलों ने महिला का बचाव किया. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. यह तेजी से वायरल भी हुआ. साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवाल उठाए जाने लगे.

वकील के खिलाफ नाराजगी: दूसरी तरफ इस घटना की शिकायत हाईकोर्ट मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन की तरफ से की गई है. आरोपी वकील के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को पत्र भेजा गया है. शिकायती पत्र में हाईकोर्ट कर्मियों ने इस घटना की निंदा की है. साथ ही ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को कहा है.

बार ने नोटिस भेजा, कहा- करेंगे कार्रवाई:इस मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने घटना की निंदा की है. कहा कि वकील के खिलाफ बार एसोसिएशन की तरफ से सख्त कार्यवाई की जाएगी. आरोपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. आरोपी वकील के खिलाफ एसोसिएशन की सदस्यता समाप्त करने के साथ ही हाईकोर्ट से एडवोकेट रोल निलम्बित करने की संस्तुति की गई है. इसके साथ ही बार काउंसिल को भी आरोपी वकील के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा जाएगा.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: इधर सोशल मीडिया पर इस घटना के वायरल वीडियो को लेकर तमाम तरह के कमेंट किए जा रहे हैं. साथ ही कानून-व्यवस्था तंज कसे जा रहे हैं. इस मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट करने के साथ ही यूपी पुलिस, सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग किया गया है. इस पर डीसीपी सिटी दीपक भूकर की तरफ जवाब दिया गया है कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए कैंट पुलिस को निर्देशित किया गया है. डीएसपी ने बताया कि महिला ने कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. कैंट थाने का इसका मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बारिश में हुड़दंग; 16 आरोपी गिरफ्तार, DCP-ADCP, ACP हटाए गए, SHO समेत पूरी चौकी सस्पेंड - Molestation in Lucknow

Last Updated : Aug 3, 2024, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details