सोनीपत: हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अंकित सेरसा के 7 साथी गिरफ्तार हुए हैं. इन सभी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस सभी का सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी कनेक्शन है. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
सोनीपत के व्यापारियों से करते थे वसूली:सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 ने सात आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. ये सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर और सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड में शामिल कुख्यात शार्प शूटर अंकित सेरसा का साथी है. अंकित सेरसा अपने साथी सागर के साथ मिलकर सोनीपत में कई व्यापारियों से रंगदारी वसूलने में लगा था, लेकिन पुलिस को शिकायत मिलने के बाद एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 ने अंकित सेरसा के सात साथियों को गिरफ्तार किया है. इनसे चार पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
ये है पूरा मामला: दरअसल अंकित सेरसा जेल में बंद है. जेल से ही वो व्यापारियों से रंगदारी वसूलने का काम करता था. सोनीपत के कई व्यापारियों से ये गैंग व्हाट्स एप के जरिए करोड़ों रुपए की रंगदारी वसूलने का काम करता है. इस बीच कई व्यापारियों ने पुलिस से शिकायत की. शिकायत के बाद एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 ने उनको पकड़ने के जाल बिछाया. इसके बाद सभी को गिरफ्त में लिया गया. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पुलिस के भी होश उड़ गए. गिरफ्तार आरोपियों ने जानकारी दी कि वो अंकित गैंग के हैं. अंकित लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर है. सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में ये शामिल था.