हिसार: चंडीगड़ के दो क्लब में हुए धमाके के मामले में मुठभेड़ के बाद हिसार से गिरफ्तार किए गये आरोपियों (विनय और अजीत) ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग इस समय अपराध की दुनिया में अपना टारगेट पूरा करने के लिए कॉलेज के छात्रो को चुन रहा है. फिलहाल दोनो को सामान्य अस्पताल के नागरिक वार्ड में रखा गया है.
विदेश भेजने का देते हैं झांसा- पुलिस सूत्रों का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग छात्रों को विदेश भेजने और लग्जरी लाइफ के सपने दिखाते हैं. पहले कम रुपये देकर उन्हे अपराध की दुनिया में शामिल किया जाता है और बाद में बड़े अपराध करवाए जाते हैं. गोल्डी बराड़ और पानीपत के रणदीप मलिक हिसार के आस-पास 15 युवाओं को संपर्क में लिए हुए थे. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.
फर्जी कागजात पर बनवाते हैं पासपोर्ट- पुलिस के अनुसार रणदीप फर्जी कागजात तैयार करवा कर युवाओं को विदेश भेजता है. जींद जेल में बंद साहिल के भी रणदीप मलिक से संबंध हैं. अभी हिसार और चंडीगढ़ पुलिस की टीम पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं. पकड़े गये दो आरोपियों से 2 पिस्तौल बरामद की गई है.
उकलाना थाने में मामला दर्ज- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिसार पुलिस की एबीवीटी पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर दौलतपुर रोड उकलाना पर रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रहे एक युवक को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गांधी कॉलोनी उकलाना निवासी अमरीक सिंह उर्फ अमरीका बताया. बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जे में लेकर उकलाना थाने में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया.