उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एमिटी यूनिवर्सिटी की लॉ स्टूडेंट ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी - AMITY UNIVERSITY STUDENT DEATH

20 वर्षीय छात्रा, मूल रूप से मथुरा की रहने वाली थी.

ETV Bharat
एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में लॉ स्टूडेंट ने दी जान (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 2:48 PM IST

लखनऊ : यूपी की राजधानीलखनऊ केनामचीन एमिटी यूनिवर्सिटी में एक लॉ की ने हॉस्टल के अपने कमरे में जान दे दी. स्टूडेंट के कमरे से पुलिस को एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत का किसी को भी कारण नहीं बताया है. पुलिस के मुताबिक, स्टूडेंट मथुरा जिले की रहने वाली है.

एसीपी विभूतिखंड राधा रमण ने बताया कि, शुकवार को एमिटी यूनिवर्सिटी मल्हार चिनहट कैंपस की वरदान प्रज्ञा मिश्रा ने जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी के हॉस्टल ब्लॉक-4 में तीसरे तल पर रूम नम्बर 308A में रह रही थी. 20 वर्षीय छात्रा अक्षिता उपाध्याय, मूल रूप से मथुरा की रहने वाली थी.

अक्षिता एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही थीं. शुक्रवार सुबह करीब 8:20 पर छात्रा की रूम मेट ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अक्षिता दरवाजा नहीं खोला. जिस पर वार्डन ने दूसरी चाभी से दरवाजा खोला तो अन्दर का दुखद नजारा देखकर सभी हैरान रह गए.

एसीपी ने बताया कि, हॉस्टल का दरवाजा खोलते ही वार्डन को अक्षिता का शव कमरे में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने हॉस्टल के कमरे की जांच की तो वहां से अंग्रेजी में लिखा एक नोट भी बरामद हुआ. जिसमें छात्रा ने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को भी नहीं ठहराया है. पुलिस के मुताबिक, शव का को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें :मेरठ में जॉब फेयर, सर्दी में ऑनलाइन इंटरव्यू देकर पाएं 25 हजार रुपये तक की सैलरी वाली नौकरी

यह भी पढ़ें :नए IPS महाकुंभ के दौरान सीखेंगे चुनौतियों से निपटना, महानिरीक्षक ने तैनाती का आदेश किया जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details