नई दिल्ली:नीट पेपर लीक का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. नीट पेपर लीक को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस की यूथ विंग प्रदर्शन कर रही थी, तभी पुलिस ने वहां जमकर लाठीचार्ज किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता नीट में कथित अनियमितताओं के खिलाफ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को खत्म करने और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. तभी, दोपहर में पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पीठ और पैर में लाठियों के निशान बन गए. वहीं, छात्रों का एक गुट दिल्ली के ओखला में स्थित एनटीए ऑफिस में घुस गया. फिलहाल उनको ऑफिस से निकाल दिया गया है और एनटीए ऑफिस में ताला लगा दिया गया है. पुलिस ने कुछ NSUI कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
गुरुवार सुबह से ही देश के अलग-अलग राज्यों से युवा कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर बैनर लेकर जंतर मंतर पर पहुंचे हुए थे. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जा रहा था. तभी पुलिस ने वहां पर जमकर लाठीचार्ज किया. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता नीट-यूजी परीक्षा के लिए दोबारा परीक्षा लेने और परीक्षाओं के केंद्रीकरण को समाप्त करने की भी मांग कर रहे थे. जेएनयूएसयू ने पीएचडी में प्रवेश के लिए एनटीए की ओर से आयोजित परीक्षा को समाप्त करने की मांग की गई है.