हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: पानीपत में युवक पर फायरिंग, रोहतक के दो स्कूलों में चोरी, करनाल में दिन दहाड़े रोडवेज बस चालक का अपहरण - HARYANA NEWS LIVE UPDATES

Haryana Live News
Haryana Live News (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2025, 12:14 PM IST

हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

12:11 PM, 5 Jan 2025 (IST)

अवैध दूध और पनीर उद्योग पर प्रशासन की छापेमारी

नूंह के फिरोजपुर झिरका में अवैध रूप से चल रहे दूध व पनीर उद्योग पर प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की गई है. चिनार चहल एसडीएम फ़िरोजपुर झिरका, फ़ूड सेफ्टी अधिकारी रमेश चौहान, नायब तहसीलदार बलविंदर की संयुक्त टीम ने गुजर नंगला गांव में चल रही तीन दूध व पनीर डेयरियों का निरीक्षण किया और पनीर के सैंपल लेकर उन्हें करनाल की लैब में जांच के लिए भेज दिया है.

12:09 PM, 5 Jan 2025 (IST)

करनाल में दिन दहाड़े रोडवेज बस चालक का अपहरण

करनाल में युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. इसकी सूचना सीआईए टीम को दी गई है. पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है. नरुखेड़ी निवासी संदीप (36 वर्षीय) अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने के लिए गांव के ही बस अड्डे पर आया था. वहां एक कार आई. जिसके काले शीशे थे. उस कार में सवार युवक उसका अपहरण कर ले गए. संदीप रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत है.

12:08 PM, 5 Jan 2025 (IST)

रोहतक के दो स्कूलों में चोरी

रोहतक के दो स्कूलों में चोरी का मामला सामने आया है. दोनों स्कूलों में चोरों ने ताला तोड़कर वहां रखा सामान चोरी किया और फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

12:06 PM, 5 Jan 2025 (IST)

पानीपत: ट्रेन में महिला का बैग चोरी

पानीपत में महिला का बैग ट्रेन से चोरी हो गया. महिला ने बताया बैग में सोने के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद थे. महिला देवरिया से पंजाब के जालंधर जा रही थी. जब वो पानीपत पहुंची, तो उसका सामान चोरी हो गया. रेलवे पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

12:04 PM, 5 Jan 2025 (IST)

सोनीपत में व्यक्ति को कार ने कुचला, मौत

हरियाणा के सोनीपत में कार ने शख्स को टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई. वो परिवार में इकलौता कमाने वाला था. खेती कर वो परिवार को भरण पोषण कर रहा था.

11:59 AM, 5 Jan 2025 (IST)

पानीपत में युवक पर फायरिंग

पानीपत में युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है. रविवार की सुबह शक्स शराब के ठेके के पास बैठा हुआ था. तभी नशे में कुछ व्यक्ति आए और उस पर गोली चला दी. गोली शख्स के कंधे में लगी. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है.

11:55 AM, 5 Jan 2025 (IST)

सोनीपत में भारी संख्या में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद

हरियाणा के सोनीपत में भारी संख्या में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हुई हैं. खरखौदा में केमिस्ट इन्हें सप्लाई कर रहे थे. उन्होंने दुकान के पीछे किराए पर कमरा लिया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details