रोहतक में गणतंत्र दिवस को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. 15 सदस्य पुलिस की एक टीम बम निरोधक दस्ता के साथ बस स्टैंड पर पहुंची. पुलिस की टीम ने बस के अंदर जाकर लोगों के सामान की चेकिंग की उसके बाद बसस्टैंड पर बनी पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों की जांच की. बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी रामनिवास का कहना है कि 26 जनवरी के चलते यह चेकिंग अभियान चलाया गया है. रोहतक शहर के चारों तरफ बैरिकेट्स लगाए गए हैं और हर आने जाने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की जा रही है ताकि कोई संदिग्ध किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस व डायल 112 को सूचित करें. संदिग्ध वस्तु को न तो खुद छुएं और न ही किसी को छूनें दे.
Haryana Live: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, गुरुग्राम में पुलिस मुठभेड़ में पांच अपराधी गिरफ्तार, मंत्री श्रुति चौधरी ने लॉन्च की सम्मान संजीवनी ऐप - HARYANA LIVE NEWS UPDATES
Published : Jan 24, 2025, 9:21 AM IST
|Updated : Jan 24, 2025, 5:29 PM IST
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
पंचकूला में फुल ड्रेस रिहर्सल
पंचकूला में गणतंत्र दिवस की तैयारी के सिलसिले में सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल किया गया. फुल ड्रेस रिहर्सल में विभिन्न स्कूली छात्रों ने शानदार पीटी और डंबल शो का प्रदर्शन किया. साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. इनमें पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 की छात्राओं द्वारा गुलाबी सरारा, पंजाबी जूती, हरियाणवी वेलकम और फ्यूजन डांस प्रस्तुत किया.
पुलिस मुठभेड़ में पांच अपराधी गिरफ्तार
गुरुग्राम में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लग गयी. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ लिया.
चंढ़ीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. रिटायर्ड हाईकोर्ट जज को पर्यवेक्षक बनाने का नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो.
फरीदाबाद: आदर्श नगर में सीवर ओवरफ्लो, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
फरीदाबाद के आदर्श नगर की गली नंबर 9 में सीवर ओवरफ्लो हो गया है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार वो संबंधित अधिकारियों को इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.
भिवानी में पहुंचा 29 हजार टन यूरिया खाद का नया रैक
भिवानी में 29 हजार टन यूरिया का नया रैक पहुंचा है. अब तक जिले में 48 हजार टन यूरिया आ चुकी है. भिवानी के साथ चरखी दादरी जिला के लिए यूरिया की यही से आपूर्ति दी जाएगी. भिवानी कृषि उपनिदेशक डॉक्टर विनोद फोगाट ने बताया कि बारिश के बाद रबी फसलों में किसान यूरिया का प्रयोग कर रहे हैं. जिले में अब तक यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति हो चुकी है. अब किसानों को किसी तरह की खाद की कमी नहीं रहेगी. बता दें कि भिवानी में करीब साढ़े सात लाख एकड़ भूमि पर रबी सीजन की फसल बिजाई किसान कर चुके हैं.
मंत्री श्रुति चौधरी ने लॉन्च की सम्मान संजीवनी ऐप
चंडीगढ़: महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने सम्मान संजीवनी ऐप लॉन्च की. महिला एवं किशोरी सम्मान योजना की ऐप लॉन्च की गई है. इस ऐप के जरिए 10 से 45 साल तक की महिलाओं को योजना के तहत सैनिटरी पैड दिए जाएंगे. ऐप के माध्यम से लाभार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं को ट्रैक किया जाएगा. बालिका दिवस के अवसर पर मंत्री श्रुति चौधरी ने बच्चियों के साथ बालिका दिवस मनाया.
पानीपत में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप
पानीपत: नूरवाला की मोती राम कॉलोनी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की उम्र 31 साल बताई जा रही है. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पर पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. उन्होंने महिला के पति पर दूसरे औरत से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया. महिला के परिजनों के मुताबिक उसके पति के किसी दूसरी औरत संबंध है. इसलिए वो अकसर उसे पीटता था. ससुराल पक्ष ने तो बेटी की मौत की सूचना तक नहीं दी. अचानक बेटे ने हाल-चाल जानने के लिए फोन किया, तो सीधी मौत की ही सूचना मिली.
हरियाणा में 6 जिले के डीईओ को कारण बताओ नोटिस
पंचकूला: हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 6 जिलों के स्कूल शिक्षा अधिकारियों कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसका कारण जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा 9वीं से 12वीं कक्षा के एससी, बीसीए, और बीपीएल श्रेणी के छात्रों की उपस्थिति पोर्टल पर 70 प्रतिशत से कम दिखाना है.
कुरुक्षेत्र पहुंचे सीएम नायब सैनी, आईजीएन कॉलेज में किया पौधारोपण
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा आईजीएन कॉलेज के 51वें वार्षिक उत्सव समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पौधरोपण किया.
हरियाणा को बड़ी सौगात देंगे सीएम नायब सैनी
आज हरियाणा बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदेश को बड़ी सौगात दे सकते हैं. सीएम नायब सैनी आठ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
गुरुग्राम मे बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
गुरुग्राम में आज बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी. गुरुग्राम भाजपा कार्यालय में शाम 6 बजे कोर कमेटी की बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी मौजूद रहेंगे. सीएम के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी बैठक में मौजूद रहेंगे. संगठन विस्तार और दिल्ली चुनाव पर बैठक में चर्चा होगी.
कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा पर फर्जी वोटिंग का आरोप
कुरुक्षेत्र में पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा की विधानसभा चुनाव में मिली जीत को चुनौती दी है. पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने हाई कोर्ट याचिका दायर की है. अशोक अरोड़ा पर चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग का आरोप है. हाई कोर्ट ने पूर्व मंत्री सुभाष सुधा की याचिका स्वीकार कर ली है. आज मामले में सुनवाई होगी.
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का जींद दौरा आज
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी संविधान सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे. चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन होगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय से प्रोफेसर राजेश मलिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर करनाल में कार्यक्रम
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अभियान के 10 साल पूरे होने पर करनाल में महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. उन्होंने कहा कि कहा कि इस अभियान ने बेटियों के अधिकारों, शिक्षा और सम्मान को एक नया आयाम दिया.
जींद में चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएं
जींद नागरिक अस्पताल में धीरे-धीरे व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है. जैसे-जैसे वित्त वर्ष समाप्त हो रहा है. वैसे-वैसे बजट को लेकर गंभीर समस्याएं खड़ी होने लगी हैं. अस्पताल में हीमोफीलिया मरीजों को लगने वाले फेक्टर आठ इंजेक्शन, पशुओं के काटने वाले एआरवी इंजेक्शन पहले ही खत्म हो चुके हैं. वहीं अब डेंटल का सामान भी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है.
करनाल सड़क हादसे में बीरबल नाम के शख्स की मौत
करनाल सड़क हादसे में बीरबल नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. उचाना गांव से स्कूटी पर सवार होकर बीरबल अपने कार्यालय हुड्डा ऑफिस करनाल में जा रहा था. जैसे ही वो करनाल लेक वाले पुल से नीचे उतरा, तो एक ट्रॉले ने उसको कुचल दिया. जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
टोकन बंद करने की मांग को लेकर शुगर मिल में किसानों का प्रदर्शन
जींद: शुगर मिल किसान यूनियन ने शुगर मिल से ऑनलाइन टोकन बंद ना किए जाने के रोष स्वरूप तोल बंद करवा दिया. शुगर मिल में तोल कार्य रुकने से गन्ना लेकर आए किसानों के गन्ने का तोल रुक गया. किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई, तो वो शुगर मिल में गन्ना डालना बंद कर देंगे. एक सप्ताह पहले भी किसानों ने बैठक कर टोकन बंद किए जाने की मांग की थी.
जींद में बैंक कर्मचारियों से मिलकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
जींद: शहर थाना पुलिस ने लोगों को बैकों से लोन करवाने तथा लोन की लिमिट बढ़वाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक लाख रुपये की राशि भी बरामद कर ली है. पुलिस आरोपियों से गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे मे पूछताछ कर रही है.
अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा पंचकूला
पंचकूला: हरियाणा की ओर से जिला पंचकूला 68वें नेशनल स्कूल खेल प्रतियोगिता में अंडर-17 महिला क्रिकेट की मेजबानी करेगा. ये प्रतियोगिता तीन से सात फरवरी 2025 तक चलेगी. अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया सुनिश्चित करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए.