झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीएमएफटी की राशि से लातेहार स्वास्थ्य विभाग का होगा कायाकल्प, जांच उपकरण से लेकर चिकित्सकों की कमी होगी पूरी - Latehar health department - LATEHAR HEALTH DEPARTMENT

Health facilities in Latehar. लातेहार जिला में अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. इसे लेकर डीसी ने पहल की है. डॉक्टरों की बहाली के साथ-साथ जरूरी स्वास्थ्य उपकरण और वाहन मुहैया कराए जाएंगे.

Latehar health department will be improved with the amount of DMFT
लातेहार सदर अस्पताल और लातेहार डीसी की फोटो (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 4, 2024, 10:05 AM IST

Updated : Jul 4, 2024, 10:36 AM IST

लातेहारः स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में लातेहार जिला पिछड़ा हुआ माना जाता है. स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव और चिकित्सकों की कमी के कारण यहां के मरीजों को इलाज के लिए कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या के समाधान के लिए लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने एक बेहतरीन पहल की है. डीसी ने डीएमएफटी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था का कायाकल्प करने की योजना बनाई है.

लातेहार जिला में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने की पहल (ईटीवी भारत)

दरअसल लातेहार जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का भारी अभाव है. यहां मरीज को अपनी बीमारियों का इलाज कराने के लिए कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ता है. जिले में सुविधा संपन्न युक्त कोई बड़ा निजी अस्पताल भी नहीं है. इस कारण यहां के अधिकांश मरीज सदर अस्पताल और सरकारी अस्पतालों के भरोसे ही अपना इलाज कराने के लिए मजबूर रहते हैं. परंतु सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों की भारी कमी है.

इसके अलावा यहां अल्ट्रासाउंड जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावे फिजिशियन और सर्जन जैसे चिकित्सकों का पद भी यहां खाली है. इस कारण जहां मरीजों को परेशानी होती है, वहीं अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

डीसी की पहल

इधर लातेहार सदर अस्पताल के अलावे स्वास्थ्य महकमा में स्वास्थ्य सुविधा के अभाव की जानकारी मिलने के बाद लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने इस पर बेहतरीन पहल कर दी है. उन्होंने लातेहार जिले के डीएमएफटी फंड से सदर अस्पताल समेत स्वास्थ्य विभाग को सुविधायुक्त बनाने की योजना पर काम आरंभ कर दिया है. डीसी गरिमा सिंह ने बताया कि डीएमएफटी फंड से लातेहार सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक समेत फिजिशियन और सर्जन की बहाली की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यह योजना तैयार किया है कि सदर अस्पताल में कम से कम 8 चिकित्सकों की सेवा डीएमएफटी फंड से ली जाएगी. इसके अलावे अल्ट्रासाउंड समेत अन्य उपकरण भी सदर अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग को डीएमएफटी फंड से उपलब्ध कराने की योजना है. उन्होंने कहा कि मरीज को इलाज में परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और इस बिंदु पर आवश्यक कार्य भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की वार्ता भी हो चुकी है. जल्द ही उनकी सेवा सदर अस्पताल में मिलने लगेगी.

चार मोर्चरी वाहन की भी होगी खरीदारी

डीसी ने बताया कि अस्पताल के लिए चार मोर्चरी वाहन की भी खरीदारी करने की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली जा रही है. जहां भी कमी होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. लातेहार जिला प्रशासन के द्वारा सदर अस्पताल को सुविधा युक्त बनाने की योजना सेमरीजों को काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ेंः

सड़क, शादी और श्रमदान! जानें, सरइडीह गांव की क्या है कहानी - Villagers built road

कैसे होगा इलाज? लातेहार में चिकित्सकों की भारी कमी, स्वीकृत 111 पदों के विरुद्ध मात्र 41 डॉक्टर ही हैं पदस्थापित - Shortage of doctors

कृषि विभाग का मिशन मिलेट्स, कम बारिश में भी किसानों को मिलेगा भरपूर लाभ - Millet cultivation in Latehar

Last Updated : Jul 4, 2024, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details