झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

लातेहार के इस गांव में टेंट के नीचे स्कूल का संचालन, डीसी ने लिया संज्ञान - School Running Under Tent

School building dilapidated in Latehar. लातेहार में एक ऐसा सरकारी स्कूल है जिसका संचालन टेंट के नीचे होता था. बारिश के बाद वह टेंट भी टूट गया है. जानकारी मिलने पर लातेहार डीसी ने संज्ञान लिया है. खबर में जानिए लातेहार में कहां संचालित होता था.

School Running Under Tent
स्कूल का टेंट गिरने के बाद बाहर छाता लगाकर खड़े बच्चे और ग्रामीण. (फोटो-ईटीवी भारत)

लातेहारःजिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में संचालित सरकारी स्कूलों की स्थिति अच्छी नहीं है. कई स्कूल भवन जर्जर हैं.ऐसा ही एक स्कूल है महुआडांड़ प्रखंड के अंबाकोना गांव में. गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्कूल एक टेंट में चलता था. शुक्रवार को बारिश के कारण टेंट भी टूट गया. हालांकि इसकी सूचना मिलने के बाद लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए स्कूल के लिए नया भवन बनाने का निर्देश दिया है.

अंबाकोना गांव में टेंट में चलता था स्कूल

दरअसल, अंबाकोना गांव आदिवासी बहुल गांव है. इस गांव में सरकार के द्वारा प्राथमिक विद्यालय संचालित की जाती है. हालांकि विद्यालय के भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर रहने के कारण स्कूल में पदस्थापित शिक्षक और ग्राम शिक्षा समिति के लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर बच्चों को पढ़ने के टेंट से झोपड़ी की व्यवस्था की थी, लेकिन लातेहार में लगातार बारिश के कारण शुक्रवार को झोपड़ी में लगा टेंट भी टूट गया. इस कारण अब बच्चों को कहां पढ़ाया जाए यह एक बड़ी समस्या बन गई.

जानकारी देतीं लातेहार डीसी गरिमा सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कई बार ग्रामीणों ने की थी शिकायत

ग्रामीणों का कहना है कि पठारी एरिया होने के कारण यहां जुलाई महीने से ही ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है. बारिश होने के बाद तो टेंट के नीचे में बैठने से ठंड से बच्चे कांपने लगते हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में जानकारी दी गई थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई.

स्कूल का टेंट गिरने के बाद बाहर खड़े बच्चे और ग्रामीण. (फोटो-ईटीवी भारत)

सूचना मिलते ही डीसी ने लिया संज्ञान

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने तत्काल शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि विद्यालय के लिए अतिरिक्त नए भवन बनाने का कार्य आरंभ करें. डीसी के निर्देश पर विद्यालय में अतिरिक्त नए कमरों के निर्माण के लिए पहल शुरू कर दी गई है.

इस संबंध में डीसी ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के तुरंत बाद समस्या के समाधान के लिए पहल की गई है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर विद्यालय में अतिरिक्त भवन निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा.

शिक्षा विभाग को दिए गए कई निर्देश

डीसी ने बताया कि स्कूलों में व्यवस्था को लेकर शिक्षा विभाग को कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूलों की स्थिति क्या है? जहां भी जरूरत होगी, वहां आवश्यकता अनुसार भवन और अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

लातेहार में वेंटिलेटर पर सिस्टम! बुजुर्ग को टोकरी में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल - Lack of facilities in village

लातेहार में बदहाल आदिम जनजाति परिवार, सरकारी सुविधाओं का है इंतजार - Primitive Tribe in Latehar

स्कूली बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़! बाउंड्री निर्माण कार्य में मिली गड़बड़ी - Disturbances in school construction

ABOUT THE AUTHOR

...view details