लातेहारःमनिका विधानसभा क्षेत्र से रामचंद्र सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव के नेतृत्व में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग राह पकड़ ली है. लातेहार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने मनिका विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है.
पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर की बगावत
दरअसल मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की दौड़ में विधायक रामचंद्र सिंह के साथ-साथ मुनेश्वर उरांव भी थे. कांग्रेस के साथ जमीनी पकड़, प्रखंड स्तरीय कांग्रेसियों के साथ बेहतर समन्वय के कारण मुनेश्वर उरांव को पूरा विश्वास था कि इस बार पार्टी की ओर से उन्हें ही प्रत्याशी बनाया जाएगा, लेकिन पार्टी आलाकमान ने विधायक रामचंद्र सिंह को एक बार फिर मनिका विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया.कांग्रेस आलाकमान के इस निर्णय से कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह शुरू हो गया है. कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामचंद्र सिंह का खुलकर विरोध किया है.
निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा
इस बीच मंगलवार को लातेहार कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने जिला कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर यह घोषणा किया कि आगामी 25 अक्टूबर को वे मनिका विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे. मुनेश्वर उरांव ने बताया कि कांग्रेस से जुड़े सभी जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं का यह दबाव है कि वे चुनाव लड़ें. कार्यकर्ताओं की इच्छा का ख्याल रखते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया है.
वर्तमान विधायक पर लगाए गंभीर आरोप