उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज; किस देश के लोग देख सकेंगे रिंग ऑफ फायर, भारत में क्या पड़ेगा असर, जानिए - Solar Eclipse 2024 - SOLAR ECLIPSE 2024

आज यानी 02 अक्टूबर को सूर्यग्रहण लग रहा है. हालांकि इसका असर सभी देशों पर नहीं पड़ेगा फिर भी इस खगोलीय घटना को लेकर लोगों के मन में जिज्ञासा है.

सूर्य ग्रहण 2024
सूर्य ग्रहण 2024 (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 10:12 AM IST

गोरखपुर: आज यानी 02 अक्टूबर को सूर्यग्रहण लग रहा है. हालांकि इसका असर सभी देशों पर नहीं पड़ेगा फिर भी इस खगोलीय घटना को लेकर लोगों के मन में जिज्ञासा है. यह कंगनाकार सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें एक रिंग बन जाती है. जब यह ग्रहण लगेगा तो भारत में रात होगी, लिहाजा यहां लोग इसे नहीं देख सकते. फिर भी इस दुर्लभ घटना को अन्य संचार माध्यमों से देखा जा सकता है.

चार प्रकार के सूर्य ग्रहण:गोरखपुर में वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के खगोलविद् अमर पाल सिंह ने बताया है कि जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चन्द्रमा आ जाता है तब सूर्य ग्रहण की खगोलीय घटना होती है. इससे धरती पर आने वाला सूर्य का प्रकाश कुछ देर के लिए बाधित हो जाता है. इसे खगोल विज्ञान की भाषा में एकलिपसाइड कहा जाता है. सूर्य ग्रहण चार प्रकार के होते हैं जैसे, पूर्ण सूर्य ग्रहण, आंशिक सूर्य ग्रहण, वलयाकार या कंगनाकार सूर्य ग्रहण, हाइब्रिड सूर्य ग्रहण.
खगोलविद् अमर पाल सिंह ने बताया कि इस ग्रहण के दौरान आसमान में रिंग ऑफ फायर दिखेगी, जिससे यह सूर्य ग्रहण वलयाकर सूर्य ग्रहण होगा. यह साल का दूसरा और आख़िरी सूर्य ग्रहण होगा. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण आंशिक तौर पर घटित होगा

क्या भारत में दिखाई देगा यह सूर्य ग्रहण:2 अक्टूबर को होने वाले इस सूर्य ग्रहण को जो लोग भारत में देखना चाहते हैं, उनको निराशा मिलेगी. जब यह ग्रहण होगा, तब भारत में रात्रि का समय होगा. इस सूर्य ग्रहण को प्रशांत महासागर के देशों, दक्षिणी चिली, दक्षिणी अर्जेंटीना के कुछ हिस्सों, ब्राजील, पेरू आदि में देखा जा सकता है.वहां के लोग एक चमकदार रिंग ऑफ फायर देख सकेंगे और दक्षिणी अमरीका में आंशिक रूप से दिखाई देगा.

क्या है धार्मिक मान्यता:इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में मान्यता के अनुरूप इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. अगर यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देता तो ग्रहण के 12 घंटे पहले ही सूतक काल लग जाता. फिर पूजा-पाठ और मंदिरों में प्रवेश नहीं होता. यह सूर्य ग्रहण मीन राशि में लगेगा. आज ही सर्व पितृ अमावस्या भी है. पितृ अमावस्या के दिन ही पितरों को विदाई दी जाती है और श्राद्ध, तर्पण, ब्राह्मण उत्सव, दान आदि धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं. पितरों की की आत्मा को शांति देने के लिए सूर्य ग्रहण पर दान का महत्व भी बढ़ जाता है.

किस समय दिखाई देगा यह ग्रहण:भारतीय समयानुसार यह सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर यानी आज रात्रि 09:13 से 3 अक्टूबर की सुबह 03:17 बजे तक रहेगा. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो इंटरनेट पर लाइव देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : सूर्य ग्रहण 2024: आज लग रहा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें कौन से कार्य करें और कौन से नहीं - SURYA GRAHAN 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details