झालावाड़. सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 बारातियों की मौत हो गई, जिनमें 5 महिलाएं, 4 बच्चे और 4 पुरुष शामिल थे. 15 से अधिक घायलों का फिलहाल राजगढ़ अस्पताल में इलाज जारी है. गंभीर घायलों को भोपाल के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. हादसे में घायल 13 लोगों में से 7 लोग राजस्थान के झालावाड़ जिले और 6 लोग बारां जिले से हैं. सभी रविवार को झालावाड़ के जावर थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव में मोतीलाल सहरिया की बारात में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राजगढ़ के कमालपुर के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान राजगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पीपलोदी के पास भीषण हादसे का शिकार हो गए. हादसे का कारण प्रारंभिक तौर पर ड्राइवर का नशे में होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद दूल्हे के गांव में मातम पसरा है.
MP के राजगढ़ गई थी झालावाड़ की बारात :झालावाड़ एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिले के जावर इलाके के मोतीपुरा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में तातूड़िया परिवार की बारात राजगढ़ स्थित कालीपेट इलाके के कमालपुर (देहरीनाथ पंचायत) जा रही थी. इस दौरान खामखेड़ा से कुछ दूरी पर पिपलौदी मोड़ पर बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी और पलट गई. ट्रैक्टर में करीब 50 से अधिक बाराती सवार थे. सभी घायल और मृतक राजस्थान के झालावाड़ और बारां जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. झालावाड़ और बारां जिले में परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. हादसे में मरने वाले लोगों में पांच महिलाएं, चार बच्चे और चार पुरुष हैं.