दुर्ग/बेमेतरा/ बालोद: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से दिग्गज नेता प्रचार का मीटर बढ़ा रहे हैं. सीएम विष्णुदेव साय लगातार रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील जनता से कर रहे हैं. दुर्ग में सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी की तरफ से दुर्ग महापौर की प्रत्याशी अलका बाघमार के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो दुर्ग के नए बस स्टैंड से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जनता के पास पहुंचा. नगरी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत और कमल खिलाने के लिए सीएम ने लोगों से अपील की है. इस रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ विधायक गजेन्द्र यादव,ललित चंद्राकर और भाजपा के महापौर अलका चंद्राकर और वार्ड प्रत्याशियों सहित हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बीजेपी को मिलेगी सफलता: सीएम विष्णुदेव साय ने इस दौरान दावा किया कि जिस तरह से हमने मोदी की गारंटी को पूरा किया है. उसके आधार पर मैं दावा करता हूं कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी. जिस तरह से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, रायपुर उपचुनाव और दिल्ली चुनाव में जनता ने बीजेपी को जिताया है. उसी तरह जनता छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी को जिताएगी.
बेमेतरा में पूर्व गृह मंत्री ने किया प्रचार: बेमेतरा में निकाय चुनाव को लेकर पूर्व गृह मंत्री ने चुनाव प्रचार किया. बेमेतरा शहर में नगर पालिका के कांग्रेस के अध्यक्ष के प्रत्याशी सुमन गोस्वामी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बेमेतरा पहुंचे. इस दौरान बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा भी मौजूद रहे. इस दौरान ताम्रध्वज साहू ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुझे बेमेतरा से लगाव है. यहां 5 वर्ष विधायक 5 वर्ष सांसद के रूप में काम किया है. वही 05 वर्ष मंत्री के रूप सरकार में रहते हुए विकास के कार्य बेमेतरा में किए हैं.
13 महीने की भाजपा सरकार ने विकास नहीं किया है. बीजेपी सरकार ने माहौल को गंदा करने का काम किया है. यहां राजनीतिक दल के उच्च पदों में बैठे लोग मध्यप्रदेश से कम दामों में शराब मंगाकर उच्च दर में बेच रहे हैं- ताम्रध्वज साहू, पूर्व गृह मंत्री