बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार थमा, बीमा भारती और कलाधर मंडल में मुख्य मुकाबला - Rupauli By Election

Rupauli Assembly By Election: रुपौली विधानसभा का उपचुनाव के लिए प्रचार थम गया है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने-अपने उम्मीदवार की जीत के लिए आरजेडी और जेडीयू ने पूरी ताकत झोंक दी. पप्पू यादव ने भी बीमा भारती का सपोर्ट कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. 10 जुलाई को वोटिंग होगी.

Rupauli By Election
रुपौली विधानसभा उपचुनाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 8, 2024, 8:12 AM IST

Updated : Jul 8, 2024, 6:08 PM IST

पूर्णिया:10 जुलाई को बिहार के पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभासीट पर होने वाले उपचुनाव की जंग त्रिकोणीय होती जा रही है. सभी उम्मीदवार अपनी जीत के शाम 5 बजे तक पूरी पावर झोंक दी. आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल के लिए जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाले रखा, वहीं आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार खत्म:आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दिया है. हालांकि वह हालिया लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से पराजित हुईं हैं. रुपौली विधानसभा क्षेत्र में भी वह तीसरे स्थान पर रही हैं. ऐसे में उपचुनाव में जीत हासिल कर अपनी सीट बरकरार रखना आसान नहीं होने वाला है. इधर कलाधर मंडल के लिए सीएम नीतीश ने प्रचार किया.

पप्पू यादव ने दिया बीमा को समर्थन:वहीं, अभी तक स्थानीय सांसद पप्पू यादव ने बीमा भारती को समर्थन दे दिया है. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस के साथ है उसके साथ पप्पू यादव भी हैं. वैसे बीमा ने उनसे कुछ दिन पहले मुलाकात भी की थी. याद दिलाएं कि पप्पू के खिलाफ ही बीमा ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था.

जेडीयू से कलाधर मंडल मैदान में:जनता दल यूनाइटेड ने बीमा भारती के खिलाफ कलाधर मंडल को मैदान में उतारा है. उनके पक्ष में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रुपौली में प्रचार कर चुके हैं. अपने भाषण के दौरान सीएम पूर्व विधायक बीमा भारती पर हमलावर दिखे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अनपढ़ होने के बावजूद मैंने उसे मंत्री बनाया लेकिन सांसद बनने के लालच में मेरा साथ छोड़ दिया.

निर्दलीय किसका बिगाड़ेंगे खेल?: उधर, पूर्व विधायक और बाहुबली शंकर सिंह भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में है. टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर छोड़ दिया है. माना जा रहा है कि राजपूत समाज से आने वाले शंकर सिंह को जितना भी वोट मिलेगा, वह जेडीयू कैंडिडेट का ही नुकसान होगा.

Last Updated : Jul 8, 2024, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details