रायपुर:सीजीपीएससी की सिविल जज भर्ती परीक्षा-2023 के मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 जुलाई यानी कि आज है. ऐसे में अगर आपने अप्लाई नहीं किया है तो आप जल्द ही आवेदन कर दें. प्रीलिम्स के आधार पर 542 अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि सीजीपीएससी ने पिछले दिनों ही आवेदन की तारीख बढ़ा दी थी. इससे पहले आखिरी तारीख 28 जून को थी.
छत्तीसगढ़ Civil Judge भर्ती परीक्षा 2023: मेंस एग्जाम के आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्दी करें अप्लाई - chhattisgarh civil judge mains exam - CHHATTISGARH CIVIL JUDGE MAINS EXAM
छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा 2023 के मेंस एग्जाम के आवेदन की अंतिम तारीख आज है. 25 अगस्त को एग्जाम है. प्रीलिम्स के आधार पर कुल 542 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 3, 2024, 3:56 PM IST
|Updated : Jul 3, 2024, 4:01 PM IST
25 अगस्त को होगी परीक्षा: दरअसल, आवेदन की तारीख बढ़ाने के लिए प्रदेश के कई स्टूडेंट्स ने पीएससी से आवेदन किया था. इसे लेकर मेंस के फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई गई थी. बताया जा रहा है कि कुल 49 पदों के लिए सिविल जजों की भर्ती हो रही है. इसकी परीक्षा 25 अगस्त को होगी. परीक्षा के लिए रायपुर और बिलासपुर में केंद्र बनाए जाएंगे. पिछले साल प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. इस साल जनवरी में इसके परिणाम आए थे. प्रीलिम्स के आधार पर 542 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन सेक्शन में सिविल जज भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- फिर रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
- इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद एप्लिकेशन फीस सब्मिट करें.
- सबसे अंत में फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें.