नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की स्नातक दाखिले की पहली सीट आवंटन सूची में फीस जमा करने का समय आज रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है. वहीं, आज शाम पांच बजे तक कुल 65,290 छात्रों ने फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित करा लिया है.
दरअसल, 83,678 छात्रों ने पहली सूची में दाखिले के लिए सीटें स्वीकार की थी. डीयू द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 46,171 विद्यार्थियों ने फीस जमा करके अपना दाखिला पक्का कर लिया है. इसके अलावा 17,868 छात्रों ने दाखिले के लिए सीटें को फ्रीज कर दी है. इनके द्वारा अभी फीस जमा करना बाकी है. इसके अलावा 42,668 छात्रों ने पहली सूची में अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज में सीट आवंटित न होने पर अपग्रेड का विकल्प चुना है. अब इन्हें दूसरी सूची में पसंद के कॉलेज और कोर्स में वरीयता भरने का फिर से विकल्प दिया जाएगा.
पहली सूची में दाखिले के लिए फीस जमा करने का आज रात 12 बजे तक का ही समय है. इससे पहले बुधवार शाम पांच बजे तक ही ऑनलाइन फीस जमा करने का समय था. लेकिन, इसे अब बढ़ा दिया गया है. डीयू ने 16 अगस्त को पहली सूची में कुल 71,600 सीटों पर 97387 छात्र छात्राओं को दाखिले का मौका दिया गया था.
छात्र-छात्राएं को खुद को आवंटित की गई सीटों को स्वीकार करके 18 अगस्त शाम 4:59 मिनट तक अपनी आवंटित सीट को लॉक कर सकते थे. इसके बाद आवंटित सीट पर दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों को देखकर कॉलेज 20 अगस्त शाम 4.59 बजे तक दाखिले को कंफर्म करना था. उसके बाद 21 अगस्त को शाम 4.59 बजे तक विद्यार्थी अपनी फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे.
बता दें, पहली सूची में 52,838 छात्राओं और 44,549 छात्रों को मौका दिया गया था. डीयू के कुल सचिव डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि पहली सूची में 243 अनाथ बच्चों और 1339 सिंगल गर्ल चाइल्ड को भी दाखिले का मौका दिया गया है. इसके अलावा सबसे ज्यादा सीटें बीकॉम कोर्स में आवंटित की गई हैं. इस कोर्स में 10,096 छात्र-छात्राओं को दाखिले का मौका दिया गया है.
22 अगस्त को जारी होगी खाली सीटों की सूची:पहली सीट आवंटन सूची की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद 22 अगस्त की शाम 5 बजे सीएसएएस पोर्टल पर खाली बची सीटों की कॉलेज और कोर्स के नाम सहित सूची जारी की जाएगी. उसके बाद शाम 5 से 23 अगस्त शाम 4.59 बजे तक विद्यार्थी फिर से अपनी कोर्स और कॉलेज की वरीयताओं को भर सकेंगे. उसके बाद 25 अगस्त की शाम 5 बजे दूसरी आवंटन सूची जारी की जाएगी.
इसके बाद 27 अगस्त शाम 4:59 बजे तक छात्र-छात्राएं अपनी आवंटित सीटों को स्वीकार करके दाखिले के लिए आवेदन करेंगे. फिर 29 अगस्त तक कॉलेज छात्रों के किए गए आवेदन और दस्तावेजों को जांच करके दाखिले को कंफर्म करेंगे. इसके बाद 30 अगस्त को शाम 4:59 बजे तक छात्र-छात्राएं दूसरे चरण में दूसरी सूची के आधार पर फीस जमा करके अपने दाखिले को सुनिश्चित कर सकेंगे. दाखिले के लिए तीसरी सूची जारी की जाएगी या नहीं, यह डीयू द्वारा दूसरे चरण में खाली बची सीटों के बाद ही बताया जाएगा.