उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडल में पुलिस विभाग में तबादलों की 'सुनामी', एक साथ 1,050 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, ये रही पूरी सूची - Uttarakhand Police Transfers - UTTARAKHAND POLICE TRANSFERS

Transfers of Policemen in Kumaon Division कुमाऊं मंडल में पुलिस विभाग में बंपर तबादले हुए हैं. 1,050 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है. खास बात ये है कि सालों से मैदानी जिलों में डटे पुलिसकर्मियों को पहाड़ पर चढ़ाया गया है, तो वहीं पहाड़ पर लंबे समय से ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मैदान में भेजा गया है.

Transfers of Policemen in Kumaon Division
उत्तराखंड पुलिस ट्रांसफर समाचार (Photo- Police Department)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 8, 2024, 7:58 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 8:05 AM IST

हल्द्वानी: डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. डीआईजी ने 1,050 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया है. इनमें 438 पुलिसकर्मी मैदान से पहाड़ी जिलों को भेजे गए हैं. 512 पहाड़ी जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों को नैनीताल और उधमसिंह नगर के मैदानी क्षेत्रों में भेजा है. बताया जा रहा है कि पहाड़ भेजे गए सभी पुलिसकर्मी पिछले कई वर्षों से एक ही जिले में जमे हुए थे. स्थानांतरित पुलिस कर्मियों में 15 इंस्पेक्टर जबकि 29 सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं.

बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में ट्रांसफर हुए (Photo- Police Department)

कुमाऊं मंडल में पुलिस वालों के बंपर तबादले: इसके अलावा जिनका तबादला हुआ है उनमें अपर उपनिरीक्षक के 50 जवान, हेड कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 299, हेड कांस्टेबल सशस्त्र पुलिस 196, कांस्टेबल नागरिक पुलिस 461 जवान शामिल हैं. पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह को उधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, इंस्पेक्टर नीरज कुमार को उधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी को उधमसिंह नगर से अल्मोड़ा, विक्रम सिंह राठौड़ को उधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, ललित मोहन जोशी को नैनीताल से पिथौरागढ़, त्रिलोक राम को अल्मोड़ा से बागेश्वर, राजेंद्र सिंह रावत को अल्मोड़ा से नैनीताल, अजय लाल शाह को बागेश्वर से अल्मोड़ा ट्रांसफर किया गया है.

कुमाऊं मंडल में पुलिसकर्मियों के तबादले (Photo- Police Department)

ये इंस्पेक्टर पहाड़ से चले मैदान: मोहन चंद्र पांडे को बागेश्वर से उधमसिंह नगर, विजेंद्र शाह को पिथौरागढ़ से उधमसिंह नगर, नासिर हुसैन को पिथौरागढ़ से उधमसिंह नगर, राजेश यादव को पिथौरागढ़ से नैनीताल जिले में भेजा है. इन सभी इंस्पेक्टर को अपने स्थानांतरण स्तर पर तुरंत तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि स्थानांतरित अधिकतर पुलिसकर्मी पिछले कई सालों से मैदानी क्षेत्रों में जमे हुए थे. इसके बाद डीआईजी कुमाऊं डॉक्टर योगेंद्र रावत ने सभी का स्थानांतरण किया है.

तबादला सूची (Photo- Police Department)

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 8, 2024, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details