हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी के प्रकोप से बचने को पर्यटक चढ़ रहे पहाड़, सैलानियों की जमघट से हिमाचल हुआ गुलजार - Himachal Buzzed With Tourists

Tourists reached Himachal Pradesh: देश के मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. जिसकी वजह से इन दिनों प्रदेश के पर्यटन स्थल गुलजार हो गए हैं. पढ़िए पूरी खबर. पढ़िए पूरी खबर...

सैलानियों से हिमाचल हुआ गुलजार
सैलानियों से हिमाचल हुआ गुलजार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 7:59 PM IST

कसौली:इन दिनों देश भर के कई राज्यों में भीषण गर्मी और हीट वेव का कहर जारी है. ऐसे में गर्मी में ठंडक का एहसास लेने के लिए पर्यटक पहाड़ी राज्यों का रुख कर रहे हैं. इस कड़ी में अब हिमाचल में भी सैलानियों का जमघट लगना शुरू हो चुका है. प्रदेश के हिल्स स्टेशन पर्यटकों से गुलजार हो गए है. वहीं, टूरिस्टों की गाड़ियों से सड़कें जाम हो रही हैं.

कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार:मैदानी राज्यों में गर्मी से तपिश बढ़ती जा रही है. कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ते तापमान की वजह से हिमाचल के पहाड़ भी तपते जा रहे है. पहाड़ों में भी तापमान काफी अधिक दर्ज की जा रही है. फिर भी पर्यटकों का प्रदेश की ओर आना लगातार जारी है.

परवाणू टोल बैरियर पर लगा लंबा जाम: शनिवार को परवाणू से हिमाचल आने वाले अधिक गाड़ियां टूरिस्टों की देखी गई. ऐसे में परवाणू टोल बैरियर पर लंबा जाम लगा रहा. रेंग-रेंग कर गाड़ियां यहां से निकलते रहे. वीकेंड को लेकर भी प्रदेश में पर्यटकों की आवक बढ़ गई है. इस वीकेंड पर भी होटल पूरी तरह से पैक हैं. दूसरी ओर पर्यटकों कि अधिक आवाजाही को देखते हुए रेलवे बोर्ड को भी एक अतिरिक्त ट्रेन चलानी पड़ी. सामान्य बोगियों के साथ कालका से शिमला के लिए ट्रेन चलाई गई. यह ट्रेन शनिवार रात को ही शिमला से कालका वापस आएगी.

एडवांस बुकिंग के साथ आ रहे पर्यटक:पर्यटक एडवांस बुकिंग करवा कर ही हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. शिमला, कसौली और चायल की ओर ज्यादा सैलानी रुख कर रहे हैं. साथ ही प्रदेश की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. गौरतलब है कि आज कल कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां चल रही है. ऐसे में पर्यटक घूमने के लिए प्रदेश का लगातार रुख कर रहे हैं.

बीते वीकेंड पर शनिवार और रविवार को भी इसी प्रकार का हाल सड़क पर देखा गया था. दोनों दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ा था. इस बार भी शनिवार को प्रदेश में पर्यटकों के आने से सड़क पर वाहनों की कतार लगी रही. सुबह 9 बजे से ही प्रदेश के टोल टैक्स प्लाजा से दो किलोमीटर तक आने वाले गाड़ियों की कतारे लगी रही.

ये भी पढ़ें:शिमला में आज से इंटरनेशनल समर फेस्टिवल का आगाज, ये कलाकार लगाएंगे ग्रीष्मोत्सव में चार चांद

ABOUT THE AUTHOR

...view details