नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एनसीआर में प्रशासन की काफी कोशिशों के बाद भी अवैध शराब की तस्करी के मामले खत्म नहीं हो रहे. ताजा मामला गाजियाबाद का है, जहां क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो पंजाब से अवैध शराब की तस्करी कर अलग अलग राज्यों में सप्लाई करता था. पुलिस ने इनके कब्जे से पांच सौ से ज्यादा पेटी बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए है. पुलिस ने एक ट्रक भी जब्त किया है. मामले में पंजाब पुलिस को भी सूचित किया गया है.
गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. पूछताछ में सामने आया कि शराब तस्कर पंजाब से शराब की अवैध तस्करी कर बिहार सप्लाई किया करते थे. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से मिली सूचना में इस बात की जानकारी मिली थी कि एक ट्रक में अवैध शराब लाई जा रही है. पुलिस ने ट्रक को ट्रेस करते हुए मुरादनगर इलाके से हिरासत में लिया है. इन अवैध शराब की सप्लाई मुरादनगर और आसपास के इलाकों में भी होनी थी.
आरोपी ने पुलिस को बताया की वह ट्रक ड्राइवर का काम करता था लेकिन ज्यादा आमदनी न होने के चलते उसने अवैध शराब की तस्करी करना शुरू कर दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक ट्रक बिहार पहुंचाने के लिए उसे 50 हजार रुपए मिला करते थे. इन रुपए से आरोपी अनूप सिंह घर के खर्चे और शौक पूरा करता था. रास्ते में अलग अलग तस्करों की मदद भी ली जाती थी.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद के पासपोर्ट अफसरों समेत पांच के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस, रिश्वत लेने का मामला