लखनऊ : ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए सत्र 2024-25 में स्नातक और परास्नातक पाठ्यकम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया चार अप्रैल से शुरू होगी. इस सत्र से विश्विद्यालय में पहली बार समर्थ पोर्टल जो की केंद्रीय सरकार का ईआईपी सिस्टम है, के माध्यम से प्रवेश किया जाएगा. प्रवेश के लिए अभ्यर्थी भाषा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kmclu.ac.in पर जा कर समर्थ पोर्टल का लिंक प्राप्त कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल 4, 2024 से ऑनलाइन, समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रारंभ होगी और काउंसिलिंग जून 5, 2024 से शुरू हो जाएगी.
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ. आवेदन की फीस :विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. रुचिता चौधरी ने बताया कि विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए सभी छात्रों के आवेदन शुल्क भी तय कर दिए गए हैं. सामान्य व ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन फीस 500 रुपये, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए 250 रुपये व डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. नई शिक्षा नीति के अनुसार समस्त स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को समस्त पाठ्यक्रमों में एक अनिवार्य विषय के रूप में एलीमेन्ट्री विषय का अध्ययन करना होगा. एलीमेन्ट्री विषय के रूप में विश्विद्यालय द्वारा संस्कृत, हिन्दी, फ्रेंच, उर्दू, अरबी, फारसी व अंग्रेजी में से किसी एक विषय का चयन कर अभ्यर्थी द्वारा अनिवार्य रूप से अध्ययन किया जाएगा. वहीं विश्विद्यालय द्वारा मातृ व क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए इन भाषाओं में शिक्षण कार्य किया जा रहा है. 2800 से अधिक सीटों पर प्रवेश का मौका :सत्र 2024-25 में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने अपने यहां स्नातक स्तर पर नई शिक्षा नीति 2020 के दिशा निर्देशों को लागू किया है. बार स्नातक स्तर पर 2880 सीटों पर व परास्नातक में 666 सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन लिए जाएंगे. साथ ही बीटेक पाठ्यक्रम में लैटरल एंट्री का प्रावधान भी है. वहीं बीटेक, एमसीए, एमबीए, बीसीए व बीबीए में 50 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश सीयूईटी, कैट, एनटीए, सीएमएटी, मैट, जेईई (माइंस) के स्कोर के माध्यम से होगा. प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई है. भाषा विश्वविद्यालय हेल्पलाइन नंबर 7007076127 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त जानकारी के लिए ई-मेल admission@kmclu.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.
पाठ्यक्रम के अनुसार सीटें
पीजी डिप्लोमा (उर्दू) पत्रकारिता एवं जनसंचार (30)
पीजी डिप्लोमा कैपिटल मार्केट एंड इंवेस्टमेन्ट (30)
पीजी डिप्लोमा अरबी-अंग्रेजी- अरबी अनुवाद, व्याख्या और कंप्यूटर अनुप्रयोग (60)
एलएलएम (30)
एमटेक मेक्ट्रोनिक्स (18)
एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (18)
एमसीए (60)
एमबीए (फाइनेंस एंड अकाउंट) (60)
एमबीए (60)
एमकॉम (60)
एमए फाइन आर्ट्स (30)
एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार (30)
एमए गृह विज्ञान (30)
एमए भूगोल (30)
एमए शिक्षा (30)
एमए अर्थशास्त्र (30)
एमए इतिहास (30)
एमए हिंदी (30)
एमए अंग्रेजी (30)
एमए फ़ारसी (30)
एमए अरबी (30)
एमए उर्दू (30)
प्रॉफिसीनसी इन फ्रेंच (30)
जीएसटी डिप्लोमा (60)
यूजी डिप्लोमा अरबी-अंग्रेजी-अरबी अनुवाद, व्याख्या और कंप्यूटर अनुप्रयोग (60)
अरबी फॉर बिगनर्स (यूजी डिप्लोमा) (60)
डीफार्म (60)
बीफार्म (60)
बीए एलएलबी (60)
एलएलबी (60)
बीटेक रोबोटिक्स (60)
बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस इंजीनियरिंग (60), कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (60), बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग (60), कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (60), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (60), सिविल इंजीनियरिंग (60),
बीसीए (60)
बीबीए (120)
बीकॉम (यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन) (60)
बीकॉम (60)
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी (60)
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी (60)
बीएससी वनस्पति विज्ञान (60)
बीएससी जूलॉजी (60)
बीएससी कंप्यूटर साइंस (60)
बीएससी सांख्यिकी (60)
बीएससी इन्डस्ट्रीअल केमिस्ट्री (60)
बीएससी इलेक्ट्रानिक्स (60)
बीएससी भौतिकी (60)
बीएससी गणित (60)
बीएससी रसायन शास्त्र (60)
बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार (60)
बीए शारीरिक शिक्षा (60)
बीए गृह विज्ञान (60)
बीए भूगोल (60)
बीए शिक्षा (60)
बीए समाजशास्त्र (60)
बीए राजनीति विज्ञान (60)
बीए फाइन आर्ट्स (60)
बीए अर्थशास्त्र (60)
बीए इतिहास (60)
बीए पाली (60)
बीए जापानी (60)
यह भी पढ़ें : 22 मार्च को भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ का दीक्षांत, जानिए कितने छात्रों को मिलेंगे मेडल
यह भी पढ़ें : KMCLU Convocation 2023: नूर फातिमा को 4 तो कार्तिकेय को 3 पदक मिलेंगे