मसूरी/विकासनगर:उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बीती रात से बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं. पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण मसूरी देहरादून मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए लाइब्रेरी बस स्टेंड के पास क्षतिग्रस्त हो गया. मार्ग को वाहनों के लिये बंद कर दिया गया है. वहीं, विकासनगर में बरसाती नाले में युवक के बहने से मौत हो गई. पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है.
मसूरी में भारी बारिश के बाद बहुत नुकसान हुआ है. मसूरी देहरादून मार्ग कोलू खेत के ऊपर सड़क पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया. जिसे मार्ग बाधित हो गया. वही, मसूरी देहरादून गलोगी धार पर भी भारी भूस्खलन होने से बाद मार्ग काफी संकरा हो गया है. हाल में ही लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण का कार्य शुरू किया था, मगर देर रात को हुई तेज बारिश से पुश्ता ढह गया. जिससे मार्ग काफी संकरा हो गया है. जिसके बाद प्रशासन ने यहां भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है.मसूरी किमाड़ी मार्ग भी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है. यहां वाहनों की आवाजाही में भी काफी दिक्कत आ रही है. मसूरी लाइब्रेरी मार्ग बस अड्डे के पास भी सड़क धंस गई है.