हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा-होली मार्ग पर भूस्खलन, गाड़ियों की आवाजाही ठप

Chamba Landslide News In Hindi, Landslide on Chamba Holi road: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के भरमौर में चंबा-होली मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते होली घाटी के लिए गाड़ियों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Landslide on Chamba Holi road
होली-चंबा मार्ग का एक बड़ा हिस्सा मलबे के नीचे दफन हो गया है.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 5:12 PM IST

चंबा:जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर में चंबा-होली मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद बड़ा भूस्खलन हुआ है. इसके चलते होली घाटी के लिए वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है. सड़क का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन की जद में आया है और यहां पर मार्ग मलबे व चट्टानों के नीचे दफन हो गया है. बहरहाल अभी तक सड़क को यातायात हेतू बहाल करने का काम शुरू नहीं हो पाया है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे के आसपास कुठेड़ नाला से कुछ दूरी पर अचानक मलबा और चट्टानें सड़क पर आ गिरी. इसके चलते होली-चंबा मार्ग का एक बड़ा हिस्सा मलबे के नीचे दफन हो गया है. बताया जा रहा है कि उप्र की तरफ से हुए भूस्खलन के चलते यहां आर पार होना भी मुश्किल हो रहा है, जबकि सड़क के उपर के हिस्से में बड़ी-बड़ी दरारें आना बताई जा रही हैं.

होली-चंबा मार्ग का एक बड़ा हिस्सा मलबे के नीचे दफन हो गया है.

लिहाजा इस स्थिति में अभी तक सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का काम शुरू नहीं किया जा सका है. उधर, सड़क बंद होने के चलते दोनों तरफ वाहन फंसे गए हैं. जिससे यात्रियों को भी यहां पर बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई है. बता दें कि सड़क के इसी हिस्से के पास कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट की बैराज साइट भी है. नतीजतन सड़क के बंद होने से उनका काम भी प्रभावित हो गया है.

उधर, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमराज ठाकुर का कहना है कि चंबा होली मार्ग पर कुठेड़ नाला के पास भूस्खलन हुआ है. जिससे वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है. उनका कहना है कि मलबा और पत्थर उपर की तरफ से आ रहे हैं. इस स्थिति में मशीनरी लगाना भी खतरे से खाली नहीं है. फिर भी विभाग का प्रयास रहेगा कि जल्द आवाजाही के लिए सड़क खोली जाए.

ये भी पढे़ं-कल होगा लोकसभा चुनावों के मुहूर्त का ऐलान, 100 करोड़ वोटर्स करेंगे किस्मत का फैसला, BJP बनाएगी हैट्रिक या कांग्रेस की लगेगी लॉटरी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details