मसूरीःदेहरादून मसूरी कोलूखेत के पास पानी वाले बैंड पर मंगलवार देर शाम भारी भूस्खलन हो गया. भूस्खलन से कई बड़े-बड़े बोल्डर सड़र पर गिर गए जिससे मार्ग बंद हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया. जाम लगने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर आए मलबे और बोल्डर को हटाकर मार्ग को सुचारु किया गया.
वाहनों की लगी कतार: लोग निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल ने बताया कि देर शाम को मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड के पास पहाड़ी का एक हिस्सा दरकने के कारण मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर मुख्य मार्ग पर आ गए, जिससे मार्ग बंद हो गया. करीब एक घंटे तक मार्ग बंद रहा. इससे मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. उन्होंने कहा कि जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आए मलबे और पत्थर को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया.