नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो मासूम दरिंदगी का शिकार हुई है. पहला मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है. जहां किराए के मकान में रह रही 15 वर्षीय किशोरी के साथ मकान मालिक ने दुष्कर्म किया. विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी को जान से मारने की धमकी दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, दूसरा मामला थाना फ़ेस 3 क्षेत्र का है. जहां थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. गर्भवती होने पर किशोरी की मां को इसकी जानकारी हुई. किशोरी की मां ने आरोपी को नामजद करते हुए फेज तीन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. फरार आरोपी की तलाश में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है.
मकान मालिक ने किशोरी के साथ की दरिंदगी:थाना सेक्टर 113 पुलिस के मुताबिक, सर्फाबाद गांव में बीते दिनों 15 वर्षीय किशोरी के साथ मकान मालिक ने कमरे में घुसकर जबरन बलात्कार किया. जब किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. किशोरी ने घटना के बाद परिजनों को आपबीती बताई.