छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना की शुरुआत, हर साल मिलेगा 10 हजार रुपये - AGRICULTURAL WORKERS WELFARE SCHEME

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया.

Agricultural Workers Welfare Scheme started
भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2025, 9:49 PM IST

बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया. इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री निवास कार्यालय रायपुर से सीएम साय ने रिमोट का बटन दबाकर किया. इस अवसर पर राज्य के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक सुनील सोनी, अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लै, सचिव शहला निगार समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. बलौदाबाजार मुख्यालय और सभी विकासखंड मुख्यालयों में अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस आयोजन में वर्चुअल तरीके से शामिल हुए.

सालाना 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत पात्र भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से जमा की जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना में बैगा और गुनिया समुदाय को भी शामिल किया गया है, ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें.

दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का उद्देश्य ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन कृषि मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है. सरकार ने इस योजना को लागू कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा किया है : विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

सर्वे और मोबाइल ऐप से होगा पात्रता निर्धारण : मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इस योजना में पात्रता का निर्धारण सर्वे के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए एक विशेष मोबाइल ऐप विकसित किया गया है, जिससे लाभार्थी स्वयं अपनी पात्रता की सर्वे कर सकते हैं. यह ऐप उनके लिए एक सरल और प्रभावी तरीका है, ताकि वे आसानी से योजना का लाभ उठा सकें.

प्रधानमंत्री प्लस 2024 की शुरुआत : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत छूटे हुए लाभार्थियों का सर्वे करने के लिए प्रधानमंत्री प्लस 2024 की शुरुआत की घोषणा की. इस योजना में अब 5 एकड़ असिंचित और 2.5 एकड़ सिंचित भूमि के मालिक और 15 हजार रुपये मानदेय पाने वाले व्यक्ति भी पात्र होंगे. मुख्यमंत्री साय ने लाभार्थियों को इस राशि का उचित उपयोग करने की सलाह दी.

इस राशि का उपयोग परिवार की बेहतरी और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए किया जाए. ताकि योजना का उद्देश्य सही तरीके से पूरा हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के माध्यम से उनकी सरकार ने किसानों और कृषि मजदूरों की भलाई की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है : विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का उद्देश्य :दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले भूमिहीन कृषि श्रमिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 10 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे. पात्रता के लिए व्यक्ति छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है. उसके पास कोई कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा लाभार्थी के पास आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है.

जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिकारी रहे मौजूद : जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में आयोजित कार्यक्रम में स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. इस आयोजन में बड़ी संख्या में हितग्राही भी शामिल हुए. कार्यक्रम में लोगों ने शुरू की गई योजनाओं का स्वागत किया और इसके माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई.

कोंडागांव में बस ट्रक की भिड़ंत, दो लोगों की मौत, 12 छात्र घायल
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मिला हाथी का शव, वन विभाग जांच में जुटी
अंबिकापुर अतिक्रमण पर हाईकोर्ट में सुनवाई, बुलडोजर कार्रवाई पर अगले आदेश तक रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details