छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दरिमा एयरपोर्ट में 72 सीटर विमान की लैंडिंग सफल, जानिए कब शुरु होगी विमान सेवा - Surguja airline service - SURGUJA AIRLINE SERVICE

Landing of 72 seater plane सरगुजा में अक्टूबर महीने से विमान सेवा शुरु होने की संभावना है.इसके लिए अलायंस एयर कंपनी के 72 सीटर विमान ने बुधवार को लैंडिंग ट्रायल किया.लैंडिंग सफल होने के बाद इसकी रिपोर्ट अफसरों को भेजी जाएगी.इसके बाद रूट निर्धारण और टिकट काउंटर खोले जाएंगे.Udaan Scheme

Landing of 72 seater plane
सरगुजा में 72 सीटर विमान की लैंडिंग सफल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2024, 6:50 PM IST

सरगुजा :जिले में हवाई सेवाएं शुरू करने को लेकर वर्षों से चल रहा प्रयास अब पूरा होता नजर आ रहा है. दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को डीजीसीए लाइसेंस जारी होने के बाद विमान का संचालन करने वाली कंपनी एलायंस एयर ने अपना पहला सफल ट्रायल बुधवार को किया है.

72 सीटर विमान की हुई सफल लैंडिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

2017 से प्रयास था जारी : दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे.लेकिन 2017 में इसे उड़ान योजना के तहत शामिल कर राशि की स्वीकृति दी गई थी. इसके बाद एयरपोर्ट में टर्मिनल भवन, रनवे, एटीसी टावर सहित अन्य निर्माण कार्य 20 सीटर विमान के हिसाब से कराए गए थे. लेकिन बाद में भारत सरकार ने इस एयरपोर्ट से 72 सीटर विमानों के उड़ान की योजना बनाई. भारत सरकार और प्रदेश सरकार की 47 करोड़ रुपए की राशि से रनवे की लम्बाई में वृद्धि करने के साथ ही इसकी क्षमता में विस्तार और टर्निमल भवन में भी विस्तार किया गया.

सांसद ने सफल लैंडिंग के बाद दी बधाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
72 सीटर विमान की सफल लैंडिंग : लैंडिंग सफल होने के बाद अब कंपनी के रिपोर्ट के आधार पर आने वाले दिनों में रूट का निर्धारण किया जाएगा. इसके बाद टिकट काउंटर शुरू होंगे. संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर के महीने में सरगुजा से उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी. इस अवसर सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज ने सरगुजा वासियों को बधाई दी है.
72 सीटर विमान की लैंडिंग सफल (ETV Bharat Chhattisgarh)

" हवाई सेवा के लिये 72 सीटर प्लेन ने ट्रॉयल किया है. इसके लिए मोदी जी का और मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद. सरगुजा के लोगों को बधाई, इस सेवा से सरगुजा वासियों को लाभ मिलेगा. इससे रायपुर के लोग जो बनारस या रांची जाना चाहते हैं उनको भी फायदा होगा" -चिंतामणि महराज,सांसद सरगुजा

हर कसौटी पर खरा उतरने के लिए किया गया तैयार :एयरपोर्ट का निर्माण होने के बाद डीजीसीए के साथ ही बीसीएएस की टीम लगातार एयरपोर्ट का निरीक्षण करती रही और कमियों को दूर किया गया. बीसीएएस की टीम 14 मार्च को सरगुजा पहुंची थी. इस दौरान टीम ने एयरपोर्ट में सभी सुरक्षा मानकों का जायजा लिया और अंतिम रिपोर्ट डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को दी थी. बीसीएएस द्वारा दी गई हरी झंडी के बाद 15 मार्च को डीजीसीए अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को नियमित उड़ानों के लिए लाइसेंस जारी किया गया था. जिसके बाद से ही हवाई सेवा शुरू होने को लेकर इंतजार किया जा रहा था.


किन जगहों के लिए शुरु हो सकती है विमान सेवा ?:ऐसा माना जा रहा है कि एलायंस एयर को ही सरगुजा में हवाई सेवा शुरू करने की अनुमति मिलेगी. इस बीच रूट निर्धारण को लेकर मामला रुका हुआ है. रायपुर, दिल्ली और बनारस के बीच विमान का संचालन होगा.रूट निर्धारण के बाद कंपनी अपना टिकट काउंटर खोलेगी. इसके बाद हवाई सेवा शुरू की जाएगी. इस प्रक्रिया में 15 से 20 दिन लगने की संभावना है.

बिलासपुर में फ्लाइट सेवाओं का लगा ग्रहण, कंपनी और यात्रियों के दावे अलग, लेकिन नुकसान किसका

बस्तरवासियों के लिए खुशखबरी, रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए इंडिगो की डेली फ्लाइट होगी शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details