रांचीः राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले जमीन कारोबारी कृष्णकांत ने ईडी की नोटिस मिलने के बाद अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. सूत्रों के अनुसार कृष्णकांत को जमीन घोटाला मामले में ईडी ने समन जारी कर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था.
क्या है पूरा मामला
रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर डेल अपार्टमेंट में रहने वाले कृष्णकांत उर्फ केके नाम के चर्चित जमीन कारोबारी ने गुरुवार को अपने ही कमरे आत्महत्या कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन घोटाला मामले में कृष्णकांत को ईडी ने मंगलवार को नोटिस जारी करते हुए गुरुवार को एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था. गुरुवार के दिन के 11 बजे कृष्णकांत को ईडी दफ्तर पहुंचना था. लेकिन उससे पूर्व ही कृष्णकांत ने अपने ही फ्लैट में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
मंगलवार को मिला था नोटिस
कृष्णकांत के पारिवारिक मित्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 9 बजे कृष्णकांत के परिजनों ने उन्हें ईडी ऑफिस जाने के लिए तैयार होने को कहा. जिसके बाद तैयार होने के लिए कृष्णकांत अपने कमरे में चले गए. काफी देर तक जब वह अपने कमरे से नहीं निकले तब उनकी बेटी उन्हें बुलाने के लिए कमरे में गई तो देखा कि उनके पिता ने आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने जब कृष्णकांत को फांसी के फंदे से लटका देखा तो उन्हें आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.