मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं. मसूरी में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और वन विभाग की सुस्त चाल से भूमाफिया खुल्लेआम निर्माण कर रहे हैं. मसूरी सिविल रोड, बर्लाेगंज, झड़ीपानी, स्प्रिंग रोड समेत कई क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रह है. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की चालानी कार्रवाई का भी भूमाफियाओं पर खौफ नजर नहीं आ रहा है. वहीं दूसरी ओर बीते दिनों बिना अनुमति के भूमाफियाओं द्वारा वन क्षेत्र में रोड का निर्माण किया जा रहा है, साथ ही हरे पेडों पर आरी चलाई जा रही है.
मसूरी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, बिना अनुमति के बना डाली रोड, हरे पेड़ों पर चला रहे आरी - MUSSOORIE LAND MAFIA
मसूरी में भूमाफिया बिना अनुमति के रोड निर्माण और पेड़ों का कटान कर रहे हैं. जिसके बाद संबंधित विभाग ने सख्त कार्रवाई की बात कही.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 6, 2024, 10:21 AM IST
गौर हो कि मसूरी के निकटवर्ती क्षेत्र दूधली-बुल्हाट गांव के समीप नोटिफाइड क्षेत्र में बिना वन विभाग की अनुमति के लगभग 120 मीटर सड़क का निर्माण कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि भूमाफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर पहाड़ी को काटा गया. लेकिन वन विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि रातों-रात चोरी छिपे जेसीबी चला कर बेखौफ होकर सड़क बना डाली.
मामले में डीएफओ अमित कंवरने बताया कि हार्थाेडन स्टेट ग्राम बुल्हाट में बीते दिनों बिना विभागीय अनुमति के सड़क निर्माण करने का मामला संज्ञान में आया था. जिसके लिए एक विभागीय टीम गठित कर कॉम्बिंग की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान चार हरे पेड़ों को काटा गया व पांच बांज के पेड़ों को क्षति पहुंचाई गई है. जिसके सापेक्ष रमेश सिंह कठैत, निवासी ग्राम क्यारकुली तुनधार मसूरी के खिलाफ वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जुर्म काटा गया है. उन्होंने बताया कि विभागीय टीम द्वारा फाइनल रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-खनन माफिया सोंग नदी का सीना कर रहे छलनी, दो जेसीबी मशीनें सीज